MP Patrakar Beema CM Mohan Yadav News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (PM Narendra Modi Birthday 2024) पर मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने पत्रकारों को तोहफा दिया है। उन्होंने घोषणा की है, कि पत्रकार बीमा योजना में बीमा कंपनी द्वारा बढ़ाई गई प्रीमियम की राशि अब प्रदेश सरकार भरेगी।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने पत्रकारों को दी सौगात
‘पत्रकार बीमा योजना’ के प्रीमियम संबंधी बड़ा निर्णय!
पत्रकार बीमा योजना में बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम की दरों में की गई वृद्धि का भार भाजपा सरकार उठाएगी।
माननीय मुख्यमंत्री… pic.twitter.com/FKU1D8NijI
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) September 17, 2024
मीडिया प्रभारी ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
आपको बता दें इस घोषणा को लेकर मध्यप्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष ऊषा अग्रवाल ने अपनी एक्स पर पोस्ट किया है। जिसमें लिखा गया है कि ‘पत्रकार बीमा योजना’ के प्रीमियम संबंधी बड़ा निर्णय!
पत्रकार बीमा योजना में बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम की दरों में की गई वृद्धि का भार भाजपा सरकार उठाएगी।
मुख्यमंत्री के मतानुसार, प्रदेश के विकास में कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले पत्रकार साथियों की समस्याओं का सकारात्मक निराकरण हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है।
विभिन्न पत्रकार संगठनों एवं पत्रकार साथियों द्वारा ‘पत्रकार बीमा योजना’ की प्रीमियम राशि में बीमा कंपनी द्वारा की गई वृद्धि को कम करने की मांग माननीय मुख्यमंत्री से की गई थी।
अत्यंत हर्ष है कि माननीय मुख्यमंत्री ने सहानुभूतिपूर्वक निर्णय लेकर ‘पत्रकार बीमा योजना’ में बीमा कंपनी द्वारा की गई प्रीमियम वृद्धि का भार राज्य सरकार उठाएगी, यह घोषणा आज की है। अब पत्रकार साथियों को यह वत्तीय भार नहीं उठाना पड़ेगा। पत्रकारों को गत वर्ष की तरह ही प्रीमियम देना पड़ेगा।
पत्रकार बीमा योजना फॉर्म भरने की डेट बढ़ी
इसके साथ ‘पत्रकार बीमा योजना’ फॉर्म भरने के लिए जो तिथि 20 सितंबर 2024 निर्धारित थी उसे बढ़ाकर 25 सितंबर 2024 करने का निर्णय किया गया है।
इन लोगों को मिलेगा लाभ
मध्यप्रदेश के मूल निवासी जो नई दिल्ली में मीडियाकर्मी हैं उन्हें लाभ मिलेगा। गैर अधिमान्य पत्रकारों के लिये 50 प्रतिशत प्रीमियम पत्रकार द्वारा और 50 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा। इस श्रेणी में दैनिक समाचार-पत्र के चार, साप्ताहिक/पाक्षिक/मासिक पत्र-पत्रिका और इलेक्ट्रॉनिक एवं जनसंपर्क संचालनालय/डीएव्हीपी में पंजीकृत वेब मीडिया के दो-दो प्रतिनिधियों को योजना में पात्रता होगी। इसमें निर्धारित संख्या के अनुसार प्रथम प्राप्त 4/2 आवेदनों पर ही विचार किया जायेगा। आर.एन.आई. में रजिस्टर्ड नियमित पत्र-पत्रिकाओं के प्रतिनिधि पात्र होंगे।
परिवार के इन सदस्यों को कर सकेंगे शामिल
पत्रकार 4 लाख अथवा 2 लाख रुपये का बीमा करवा सकते हैं। 21 से 70 वर्ष की उम्र के संचार प्रतिनिधि इसके पात्र होंगे। पहले से बीमा का लाभ ले रहे पत्रकार 70 साल की उम्र के बाद भी योजना के पात्र होंगे। यह बीमा एक साल के लिये किया जायेगा। 60 साल तक के मीडियाकर्मी की वार्षिक बीमा प्रीमियम का 75 प्रतिशत और 61 से 65 वर्ष के संचार प्रतिनिधियों की बीमा प्रीमियम का 85 प्रतिशत भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा। इसमें परिवार के पति, पत्नी, बच्चों (अधिकतम 25 वर्ष तक के तीन अविवाहित) एवं माता-पिता को निर्धारित प्रीमियम देने पर, योजना में शामिल किया जा सकेगा।
पॉलिसी के तहत बीमा कंपनी के चिन्हित अस्पतालों में इलाज की कैशलेस व्यवस्था होगी। इसके लिये पत्रकारों को ई-कार्ड ई-मेल के माध्यम से भेजा जायेगा। अस्पताल में इलाज के दौरान पत्रकारों को आधार कार्ड ले जाना जरूरी होगा। योजना का विवरण, प्रीमियम तालिका जनसम्पर्क की वेबसाइट www.mpinfo.org पर उपलब्ध है।