मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पिता पूनम चंद यादव को मुखाग्नि देने के बाद राजधर्म निभाया… वो सीधे घर पहुंचें और इसके बाद उन्होंने धार, झाबुआ और ग्वालियर के कलेक्टर से बात की….सीएम मोहन ने तीनों जिलों में हुई घटना को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए.. उन्होंने अफसरों से कहा कि, इस तरह की घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए.. सीएम ने पीड़ित लोगों को आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया.
भोपाल के लिए पैदल निकले हरदा फैक्टरी ब्लॉस्ट के पीड़ित: CM हाउस कूच की थी तैयारी, पुलिस ने नेमावर में रोका; ये है मांग
Harda Factory Blast Case Update: हरदा फैक्टरी ब्लास्ट केस के पीड़ित मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाने हरदा से भोपाल...