मध्यप्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है। ऐसे में सीएम शिवराज काफी एक्टिव मोड़ में दिखाई दे रहे है। बीते दिनों सीएम शिवराज ने तीन अधिकारियों को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया था और अब उन्होंने एक और अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। सीएम शिवराज ने सभा के दौरान लापरवाही बरतने और विधायक सांसदों के कार्य नहीं करने के चलते योजना समिति के जिला अधिकारी महेंद्र नवैया को सस्पेंड कर दिया है। उन्हांेंने कहा कि लापरवाही किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें कंधे पर बिठा लूंगा और जो लोग लापरवाही और भ्रष्टाचार कर रहे हैं उन्हें नहीं छोडूंगा। मुझे जिला योजना अधिकारी की बहुत शिकायत मिल रही, इसलिए सस्पेंड करता हूं।
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को विदिशा जिले की नटेरन पहुंचे थे। जहां वह नटेरन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जनता को संबोधित किया। उन्होंने करीब 350 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए विकास कार्य का भूमि पूजन भी किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी से कार्यों को पूर्ण करने संबंधी जानकारी भी ली। उन्होंने मंच से कहा कि भ्रष्टाचार किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम ने कहा कि कोई भी अधिकारी अच्छा काम करेगा तो उसे कंधे पर बिठा लूंगा और गलत करते पकड़ा गया तो उसे कहीं का नहीं छोडूंगा। उन्होंने मंच से ही जिला योजना मंडल के अधिकारी महेंद्र नवैया को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सिंचाई विभाग की पूर्व अधिकारी की लापरवाही की शिकायतें मिलने के बाद उनके खिलाफ भी जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही सिंचाई विभाग के नवागत अधिकारी को जल्द से जल्द टेल क्षेत्र में पानी पहुंचाने का निर्देश दिया।