नर्मदापुरम के डंगरहाई गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.. दरअसल यहां दलित समाज को दूधी नदी में गणेश प्रतिमा विसर्जन करने से रोकने पर बवाल हो गया.. पूरे गांव में दो गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई थी। जिसमें एक दलित समाज और दूसरी सामान्य वर्ग की प्रतिमा है। दलित समाज ने आरोप लगाया कि, दोनों समाज ने झांकिया एक साथ निकाली… लेकिन बीच रास्ते में नाचते समय गोलू सोनी ने तीरथ अहिरवार से विवाद करने लगा और मारपीट कर दी…तीरथ अहिरवार का आरोप है कि पिता हरप्रसाद अहिरवार बीच-बचाव करने आए तो दबंगों ने उनसे भी मारपीट की.. उधर बनखेड़ी पुलिस थाना प्रभारी विजय सनस ने बताया कि दोनों समितियों की झांकियां एकसाथ निकली थी। नशे में नाचते समय विवाद हुआ है। देर शाम को शिकायत सामने आई थी। मारपीट के इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.. पुलिस ने जाति विवाद में बवाल होने से इंकार किया है.. उनका कहना है कि, कुछ लोग मामले को दूसरा रंग देने की कोशिश कर रहे हैं…