MP News: राजधानी भोपाल में शिक्षाविद् गुलाब चौरसिया की जन शताब्दी पर 2 दिन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. शताब्दी समारोह में शिक्षा नीति पर चर्चा की जाएगी. समारोह देश के वरिष्ठ शिक्षक शामिल होंगे और भारत की शिक्षा नीति पर अपने विचार रखेंगे. 22 – 23 जून 2024 को शिक्षाविद् डॉ. गुलाब चौरसिया शताब्दी समारोह और गिजू भाई पुण्य स्मरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
कार्यक्रम में ये शिक्षक होंगे शामिल
शिक्षा नीति को लेकर देश के अलग अलग हिस्सों से वरिष्ठ शिक्षक यहां पहुंचेंगे. दिल्ली से प्रोफेसर जे. एस राजपूत, कोलंबो से रवि प्रताप सिंह, मुंबई से प्रोफेसर रीता सोनावत, भोपाल से शरद चन्द्र और प्राचार्य आर आई ई. और गोहाटी से प्रोफेसर नीलिमा भगवती और नागपुर से डॉ के एम भंडारकर पहुंचेंगे.
कार्यक्रम का शेड्यूल
22 जून को सुबह 9 : 30 बजे से सहभागियों का रजिस्ट्रेशन और इंट्रो के साथ जलपान होगा. 10 : 30 बजे समूह का संकल्प गीत, डॉ गुलाब चौरसिया शताब्दी समारोह की प्रस्तावना एवं डॉ गुलाब चौरसिया को श्रद्धांजलि दी जाएगी. 11: 30 बजे राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर केंद्रित विमर्श ई. सी. सी. ई. के प्रावधान बताए जाएंगे. 1:00 बजे शिक्षकों के प्रश्न और उत्तर ई सी सी ई के संबंध में 2:00 बजे लंच और 3 :00 बजे-शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा संचालित अभियान मेरा विद्यालय मेरी पहचान अंतर्गत विद्यालय को आनंद घर में रूपांतरित करने पर चर्चा 4:00 बजे- ई सी सी ई पर सी रणनीति निर्माण, 5:00 बजे- समूह को सक्रिय कैसे करें- परिचर्चा और समूह कार्य, 6: 00 बजे-संकल्प गीत, समूह गान , 6: 30 से – शिक्षकों का सांस्कृतिक उत्सव
23 जून के कार्यक्रम
9 : 30 बजे-पंजीयन, परिचय, 10: 30 बजे-अतिथि परिचय, समूह का संकल्प गीत, शिक्षाविद् गिजू भाई जी को पुष्पांजलि, गेस्ट का स्वागत, कार्यक्रम की प्रस्तावना, समूह का परिचय, 11 : 00 बजे अध्यापक की आवाज़ पत्रिका और हमारा विद्यालय: हमारा आनंद घर पुस्तक का विमोचन, 11 : 30 बजे शिक्षाविद् गिजू भाई जी पर चर्चा , डॉ गुलाब चौरसिया जी के शैक्षिक अवदान पर चर्चा, 1 : 30 बजे भोजन, 2 : 30 बजे, शिक्षक संदर्भ समूह की भावी रणनीति पर चर्चा, 3: 30 बजे-डॉ गुलाब चौरसिया शताब्दी समारोह और गिजू भाई सम्मान समारोह, शिक्षकों और विद्यालयों में अच्छा काम करने की प्रेरणा देने वाले सभी लोगों का सम्मान, 4 : 30 बजे-शिक्षकों से संवाद, 5 : 30 बजे-समापन समारोह, अतिथियों के प्रति आभार
कौन हैं डॉ. गुलाब चौरसिया
विश्व विख्यात शिक्षाविद् डॉ. गुलाब चौरसिया का जन्म मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था. उनकी कर्मभूमि भोपाल रही है लेकिन वे सम्पूर्ण भारत में शिक्षा का प्रचार प्रसार करने के लिए जाने जाते हैं. 25 जून 1922 को जन्मे डॉ गुलाब चौरसिया जी ने एम ए इंग्लिश, एल एल बी के बाद डॉक्टर ऑफ एजुकेशन की सम्मानित उपाधि कोलंबिया यूनिवर्सिटी, न्यूयार्क, यू एस ए से प्राप्त की. वे कामन वैल्थ काउन्सिल फॉर एजुकेशनल एडमिनिस्ट्रेशन के फेलो और आजीवन सदस्य रहे. ऑल इंडिया फैडरेशन ऑफ एजुकेशनल एसोसिएशन के दो बार अध्यक्ष बने. एन सी ई आर टी के क्षेत्रीय संस्थान भोपाल और मैसूर के भी प्राचार्य रहे. उन्होंने एस बी टी ई का गठन किया और शैक्षिक पत्रिका पलाश का प्रकाशन किया. डॉ. गुलाब चौरसिया जी के शैक्षिक प्रयासों को देश और दुनिया में मान्य किया गया. डॉ गुलाब चौरसिया जी का निधन 3 अक्टूबर 2010 को भोपाल में हुआ.