केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र में पदभार ग्रहण करने के बाद पिछले दिनों विधानसभा सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया था… बुधवार को विधानसभा सचिवालय की मंजूरी के बाद बुधनी विधानसभा सीट रिक्त घोषित हो गई…. उनके इस्तीफे के बाद अब इस सीट पर अगले 6 महीने में उपचुनाव होना है…. माना जा रहा है कि चुनाव आयोग जल्द ही इस सीट पर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है… जहां बीजेपी की ओर से इस सीट पर कार्तिकेय सिंह चौहान का नाम लिया जा रहा है तो वहीं, कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों के नाम पर विचार शुरू कर दिया है… फिलहाल यहां से महेश राजपूत के नाम पर चर्चा चल रही है… यहां से टिकट के दावेदारो में पूर्व मंत्री बुधनी से विधायक रह चुके राजकुमार पटेल और पिछला चुनाव 1 लाख 4 हजार वोटों से हारे विक्रम मस्ताल भी हैं… आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान बुधनी से विधायक चुने गए थे… इसके बाद हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में वे विदिशा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए. मोदी कैबिनेट में उन्हें कृषि मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है… दो दिन पहले ही उन्होंने विधानसभा सदस्य पद से इस्तीफा दिया था….
रायपुर: बंसल न्यूज की खबर पर लगी मुहर, आज चुनाव की तारीख का होगा एलान
रायपुर: बंसल न्यूज की खबर पर लगी मुहर निकाय, पंचायत चुनाव की तारीख का एलान आज राज्य निर्वाचन आयोग आज...