MP News - बड़ी खबर: HuT के आतंकियों की पुलिस रिमांड बढ़ी, 6 को भेजा जेल

MP News : बीते दिनों एमपी और हैदराबाद से पकड़े गए HuT हट के आतंकियों की रिमांड 24 मई तक के लिए बढ़ा दी गई। आपको बता दें आज सभी 16 आतंकियों की NIA कोर्ट में पेशी थी।

MP News - बड़ी खबर: HuT के आतंकियों की पुलिस रिमांड बढ़ी, 6 को भेजा जेल

भोपाल। MP News : बीते दिनों एमपी और हैदराबाद से पकड़े गए HuT हट के आतंकियों की रिमांड 24 मई तक के लिए बढ़ा दी गई। आपको बता दें आज सभी 16 आतंकियों की NIA कोर्ट में पेशी थी। जिसके बाद 6 संदिग्ध आतंकियों को जेल भेजा गया है।

पुलिस चौकन्नी

आतंकियों की इस गतिविधियों को लेकर भोपाल में पुलिस आतंकी हमले के डर से चौकन्नी दिखी है। आपको बता दें अतीक हत्याकांड से सबक लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। यही कारण है कि कोर्ट में पेशी के दौरान संदिग्धों को इधर उधर कर दिया गया है। तो वहीं मीडियाकर्मियों से भी पूछताछ की गई हे। जब HuT के आतंकियों की सुनवाई हो रही थी तो कई लोगों को कोर्ट से बाहर किया गया है।

तीन लेयर सुरक्षा

पेशी के दौरान कोर्ट में पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए 3 लेयर सुरक्षा बनाई। जिसमें थाना पुलिस, हॉक फोर्स, ATS की के जवानों ने कड़ी सुरक्षा के बीच पेशी कराई है। इसमें
एक एएसपी, दो थाना प्रभारियों को भी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई।

इन संदिग्धों की बढ़ी पुलिस रिमांड

यासिर खान
साबिर अली
मोहम्मद आलम
खालिद हुसैन
मोहम्मद हमीद
मोहम्मद अब्बास
अब्दुल रहमान
जुनैद
सलीम शाहिर रिजवी

HuT के आतंकी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article