MP News: मध्यप्रदेश से बड़ी खबर, इन दो जिलों में हुई हिंसा में सात लोगों की मौत, जानें क्या है मामला

MP News: मध्यप्रदेश से बड़ी खबर, इन दो जिलों में हुई हिंसा में सात लोगों की मौत, जानें क्या है मामलाMP News: Big news from Madhya Pradesh, seven people died in violence in these two districts, know what is the matter

MP News: मध्यप्रदेश से बड़ी खबर, इन दो जिलों में हुई हिंसा में सात लोगों की मौत, जानें क्या है मामला

अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर और होशंगाबाद जिलों में हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अलीराजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार रात अलीराजपुर के चांदपुर थाना क्षेत्र के बोकड़ियां गांव में दो परिवारों के बीच मारपीट में भील आदिवासी समुदाय के चार लोगों की लाठियों से पीट-पीटकर और धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई।

अधिकारी ने बताया कि एक प्रेमी जोड़ा एक साल पहले गांव से भाग गया था। युवती अपने घर से चांदी के जेवर लेकर फरार हुई थी। तब से दोनों परिवार के बीच कीमती सामानों को लेकर विवाद चल रहे थे। एसपी ने बताया कि झगड़े में युवक के चचेरे भाई समुएल ,सुकदेव और युवती के दादा भाल सिंह और चाचा नानबू की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में दो मामले दर्ज किए हैं।

यहां भी हिस्सा
पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा कस्बे में दुर्गा कॉलोनी में एक दंपती और उसका नाबालिग बेटा घर में ही मृत पाए गए। जानकारी के मुताबिक
जब दिवाली पर परिवार बाहर नहीं निकला तो उनके पड़ोसी चिंतित हो गए और उनके घर में झांक कर देखा, इसके बाद घटना का पता चला । उन्होंने बताया कि मृतकों- योगेश नामदेव उनकी पत्नी सुनीता और पुत्र दिव्यांश के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस की अनुविभागीय अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि पुलिस अभी जांच कर रही है। शुरुआती जांच के आधार पर संदेह है कि लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article