MP News: बड़ी खबर, इंदौर में अमित शाह की बैठक निरस्त, इसलिए कैंसिल हुई बैठक

MP News: बड़ी खबर, इंदौर में अमित शाह की बैठक निरस्त, इसलिए कैंसिल हुई बैठक

MP News: बड़ी खबर, इंदौर में अमित शाह की बैठक निरस्त, इसलिए कैंसिल हुई बैठक

इंदौर। Amit Shah Indore Visit cancelled: एमपी में विधानसभा चुनाव को लेकर हर तरफ बैठकों को दौर जारी है। आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर और इंदौर दौरे पर रहने वाले थे। जिसे लेकर बड़ी खबर आ रही है कि अमित शाह की इंदौर की बैठक निरस्त हो गई है। ऐसी खबर आ रही है कि नामांकन की व्यस्तताओं की चलते बैठक निरस्त कर दी गई है। अब अमित शाह सीधे ग्वालियर जाएंगे।

शाम 4 बजे होगी संभागीय बैठक

आपको बता दें​ टिकट के लिए प्रत्याशियों की घोषणाओं के बाद हर पार्टी में कार्यकर्ताओं के बगावती तेवर जारी हैं। जिसके बाद अब दिग्गज नेताओं द्वारा उन्हें मनाने का दौर जारी है। ​केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर यही उद्देश्य लेकर आए हैं। जिसके लिए आज वे इंदौर आकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेने वाले थे। लेकिन अब आज नामांकन की व्यस्तताओं के चलते बैठक निरस्त कर दी गई है। इसके बाद अब अमित शाह सीधे ग्वालियर जाएंगे। जहां शाम 4 बजे संभाग की बैठक होगी।

Amit Shah Indore Visit cancelled, mp breaking news, mp big news, amit shah mp visit, mp election 2023, mp hindi news

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article