Mp news: प्रदेश सरकार का बड़ी पहल! महामारी से जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को मिली अनुकंपा नियुक्ति

Mp news: प्रदेश सरकार का बड़ी पहल! महामारी से जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को मिली अनुकंपा नियुक्तिMp news: Big initiative of the state government! Compassionate appointment to the families of government employees who lost their lives due to the epidemic

Mp news: प्रदेश सरकार का बड़ी पहल! महामारी से जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को मिली अनुकंपा नियुक्ति

भोपाल। मध्य प्रदेश में शासकीय सेवा में काम कर रहे परिवार के सदस्य की कोविड-19 से मौत होने के बाद प्रभावित परिवारों के कुल 553 लोगों को अब तक अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दी गई है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान 239 लाभार्थियों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने अब तक 553 व्यक्तियों को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दी है।

इन व्यक्तियों के परिवार के कमाऊ सदस्य की कोविड-19 महामारी से मृत्यु हो गई थी और वे मध्य प्रदेश सरकार के कर्मचारी थे। उन्होंने बताया कि इन मृतक कर्मचारियों में अस्थाई पदों सहित विभिन्न क्षमताओं में कर्मचारी सेवा में थे। अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना में प्रदेश सरकार को अब तक 1,645 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 553 पात्र व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में महामारी के कारण अपने माता-पिता को खो चुके 282 बच्चों के अभिभावकों के बैंक खातों में कुल 14.10 लाख रुपये (प्रत्येक बच्चे को पांच हजार रुपये) हस्तांतरित किए। यह वित्तीय सहायता मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के तहत दी गई। अधिकारी ने कहा कि सरकार इस योजना में ऐसे बच्चों की शिक्षा, भोजन और अन्य जरूरतें पूरी कर रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article