भोपाल। प्रदेश में भारी बारिश MP News का कहर जारी है। गौर तलब है बड़े तालाब bhopal jabalpur highway fall का लेबल बढ़ने के mp breaking news कारण कलियासोत और कोलार kolar dem डेम के गेट खोले गए हैं। इसी बीच भारी बारिश के चलते मंडीदीप और भोपाल, जबलपुर हाइवे ढहने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। आपको बतादें इस कारण सर्विस रोड का लंबा छोड़ा हिस्सा धस गया है। पहली बारिश ने ही 559 करोड़ की लागत से बना हाइवे ढह गया है।
भरभरा कर गिरा हाइवे –
पहली बारिश में खुली 559 करोड़ की लागत से हाइवे के ढहने से पोल प्रशासन की पोल खुल गई है। कलियासोत पुल के पास हाइवे भर भराकर बैठ गया है। जिसमें सर्विस रोड का लंबा छोड़ा हिस्सा धस गया है। प्रशासन ने वैरिकेटिंग करके ट्रैफिक डायवर्ड करा दिया है। आपको बता दें यह नवीन हाइवे इसी साल से चालू हुआ था। जिसे सीडीएस कंपनी ने बनाया था। कंपनी पर हाइवे निर्माण के समय से ही घटिया निर्माण के आरोप लगते रहे है।