भोपाल। Cabinet minister status to Ashok Porwal and Shyam Bansal in MP एमपी से चुनाव से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां प्रदेश के दो मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। जिसे लेकर विभाग द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। आपको बता दें मध्यप्रदेश सरकार ने अशोक पोरवाल और श्याम बंसल को कैबिनेट मंत्री mp breaking news का दर्जा दिया गया है। रतलाम विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अशोक पोरवाल और उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्याम बंसल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने संबंधी आदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं।
EX Cm Digvijay Singh Case: पूर्व CM दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई आज
इस दिन तक जारी रहेगा आदेश —
आपको बता दें दोनों ही MP News: नेताओं का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आगामी आदेश तक के लिए जारी रहेगा। पहले भाजपा के उज्जैन ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष रहे श्याम बंसल पिछले लंबे समय से वे उपेक्षा के शिकार रहे हैं। जिसके बाद पार्टी नेताओं के संज्ञान में आने के बाद बंसल का पुनर्वास किया गया है।
तो वहीं रतलाम की बात करें तो रतलाम महापौर ratlam MLA के चुनाव के दौरान अशोक पोरवाल टिकट के प्रबल दावेदार थे। पर पार्टी ने स्थानीय विधायक के दबाव में पोरवाल को टिकट नहीं दिया था। जिसके चलते पार्टी ने पोरवाल को उज्जैन विकास प्रधिकरण UJJAIN VIKAS PRADHIKARAN में नियुक्ति देकर सक्रिय किया है। इन दोनों की नेताओं पर एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
BJP Core Committee Meeting: बीजेपी का बड़ा प्लान, नेताओं को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
MP Weather Update: 25 अप्रैल से लू की चपेट में आएगा MP, 20 अप्रैल तक हीट वेब-तेज गर्मी दिखाएगी असर