श्योपुर में विजय पुर विधानसभा उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. जहां किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष समेत 15 पदाधिकारियों ने बीजेपी छोड़ दी है. इस दौरान जिला उपाध्यक्ष दिपेन्द्र सिंह राजावत ने बीजेपी संगठन से लेकर वन मंत्री रामनिवास रावत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रामनिवास रावत के आने के बाद श्योपुर मे खेमेबाजी हो रही है. ऐसे मे बीजेपी कार्यकर्ताओ की ना तो संगठन सुनवाई कर रहा है ओर ना ही प्रशासन में बैठे आला अधिकारी.
MP में रेप केस में पलटी महिला..पति का सुसाइड: वीडियो में बोला-मेरी मौत की जिम्मेदार पत्नी और रेपिस्ट,उन्हें कड़ी सजा हो
MP News: पत्नी के व्यवहार और पत्नी से रेप के आरोपी रहे सरकारी टीचर प्रेमलाल कोठारे के दुव्यवहार से परेशान...