क्या आप भी महंगी स्कॉच पीने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है… दरअसल राजधानी भोपाल में एक ऐसा गिरोह एक्टिव है जो महंगी स्कॉच की बॉटल में सस्ती शराब डालकर बेच रहे हैं… आबकारी विभाग ने एक ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़ किया है… विभाग ने प्रीमियम स्कॉच में सस्ती शराब भर कर बेचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है… इन आरोपियों के पास से करीब 3लाख रुपए की महंगी स्कॉच की बॉटल्स भी बरामद हुई है… इन बॉटलों में सस्ती शराब मिली है…