मध्यप्रदेश में अमरवाड़ा उपचुनाव के रण की शुरूआत हो गई है… कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां यहां जमकर प्रचार कर रही हैं… कमलनाथ के गढ़ में हो रहे इस उपचुनाव को नाथ परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है… दोनों ही दल इस उपचुनाव को लेकर अपनी ताकत झोंक रहे हैं… मध्यप्रदेश की कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके ने भी यहां चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है… वो लगातार यहां जनसंपर्क कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बना रही हैं… आपको बता दें कि संपतिया उईे अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव की प्रभारी हैं… बहरहाल अब से चुनावी रण के लिए महज 3 दिन का वक्त बचा है…. ऐसे में जहां कांग्रेस एक बार फिर छिंदवाड़ा में परचम लहराने की तैयारी कर रही है.. तो वहीं कमलनाथ का गढ़ ढहाने से उत्साहित बीजेपी भी फुल कॉन्फिडेंस में है… अब ये तो 13 जुलाई को ही तय होगा कि अमरवाड़ा में किसका डंका बजता है…
Aaj ka Panchang 13 Nov 2024: बुधवार को रेवती नक्षत्र बालव योग में आएगी द्वादशी तिथि, पढ़ें आज का पंचांग
Aaj Ka Panchang 13 November: बुधवार 13 नवंबर को द्वादशी - 01:01 पी एम तक, रेवती - 03:11 ए एम, नवम्बर 14 तक और बालव - 01:01 पी एम तक...