मध्यप्रदेश के 3.50 लाख शिक्षकों से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है.. दरअसल प्रदेश के 1.40 करोड़ छात्र, साढ़े 3 लाख शिक्षक व स्टाफ का डेटा लीक होने की आशंका जताई जा रही है.. ये शक इसलिए है, क्योंकि, शिक्षकों के पास लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं…कॉल करने वाले ने खुद को राज्य शिक्षा केंद्र में पदस्थ अफसर बता रहे हैं और टीचर्स से 15-20 हजार की डिमांड कर रहे हैं… राजधानी सहित प्रदेशभर के शिक्षकों के फोन पर मोबाइल नंबर 96160 79194 से कॉल कर उन्हें धमकाया जा रहा है… भोपाल में 25 से ज्यादा शिक्षकों के पास ऐसे कॉल पहुंचे हैं.. आशंका जताई जा रही है कि, ये डेटा नए एजुकेशन पोर्टल 3.0 से लीक हुआ है.. इसमें 1.40 करोड़ स्कूली छात्रों और साढ़े 3 लाख से अधिक शिक्षक की जानकारी है.. उधर स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों का दावा है कि ‘हमारे शिक्षक एप’ सुरक्षित है… किसी कर्मचारी के जरिए से नंबरों की लिस्ट लीक हुई हो… अफसरों ने इसकी जांच करने की बात कही है… विभाग के मुताबिक राज्य शिक्षा केंद्र के नाम पर पहले भी शिक्षकों के पास रुपयों की मांग के लिए फ्रॉड कॉल किए गए हैं… अफसरों ने शिक्षकों को अलर्ट करते हुए कहा है कि, राज्य शिक्षा केंद्र से ऐसे कोई कॉल नहीं किए जाते… अगर कोई रुपए मांग रहा है तो उसकी शिकायत थाने में करें, साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दें… आपको बता दें कि, एजुकेशन पोर्टल 3.0 सरकारी डोमेन (gov.in या nic.in) की बजाय निजी डोमेन (.in) पर संचालित हो रहा है….इसमें स्टूडेंट, शिक्षक और स्टाफ की उम्र, कद, ब्लड ग्रुप, आधार नंबर, बैंक अकाउंट जैसी डिटेल अपलोड की जाती है..