भोपाल। केंद्र सरकार के अधीन आने वाले ऑटोनॉमस संस्थान और यूनिवर्सिटी में निकलने वाली नौकरी के लिए आवेदकों को फॉर्म भरने के लिए भारी रकम चुकानी पड़ रही है। सामान भर के लिए फीस कई संस्थानों में 2 हजार तक वसूली जा रही है। गरीब और बेरोजगार युवाओं की समस्या को देखते हुए माननीय भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर जी ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री को पत्र लिखकर आवेदकों से ली जा रही है फीस की समीक्षा कर कम करने का आग्रह किया है। आवेदन शुल्क कम होने से जहां एक और गरीब तबके का आवेदक भी अप्लाई कर सकेगा वहीं दूसरी ओर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी।