हाइलाइट्स
विमानन विभाग से प्रस्ताव और टेंडर करने सीएम के निर्देश
108 की तर्ज पर एमपी में चलेगी एयर एंबुलेंस
जिलों में हवाई पट्टियों को सुधारा जाएगा
भोपाल। MP News: एमपी में अब गंभीर मरीजों को नई सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रस्ताव तैयार करने की प्रक्रिया पूरी करने को कहा है।
इसके साथ ही टेंडर बुलाने के निर्देश दिए हैं। एमपी में 108 की तर्ज पर एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि गंभीर मरीजों को समय पर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचाया जा सके।
इसको लेकर जिलों में हवाई पट्टियों को दुरुस्त करने का भी काम किया जाएगा।
बता दें कि (MP News) सीएम मोहन यादव ने प्रदेश में एक एयर एंबुलेंस हर समय तैयार रहे। इस संबंध में विमानन विभाग के अधिकारियों से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ गंभीर मरीजों को एक जिले से दूसरे जिले में आसानी से पहुंचाने का काम करेगी।
इससे उन लोगों को भी सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा, जो इनसे वंचित रह जाते हैं।
टेंडर बुलाए जाएंगे
विमानन विभाग ने जानकारी दी है कि एयर (MP News) एंबुलेंस सेवा शुरू करने के लिए काम शुरू कर दिया है। इसके लिए जल्द ही टेंडर बुलाए जाएंगे।
इसको लेकर अभी शासन से मंजूरी मिलना बाकी है। शासन से मंजूरी मिलने के बाद सेवा शुरू की जाएगी। एयर एंबुलेंस का खर्च विमान, तय दूरी, मरीज की चिकित्सा स्थिति और
अन्य आधार पर अलग-अलग होता है। आम तौर पर इस सेवा की लागत डेढ़ से ढाई लाख रुपए तक होती है।
संबंधित खबर:MP Cm In Bihar: बिहार के बारे में ये क्या बोल गए सीएम मोहन यादव, बताई राज्य की ये हालत !
इसके बाद आया प्लान
बता दें कि (MP News) मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सल इलाकों में हिंसा न भड़के, कहीं नक्सली गतिविधि की आशंका को देखते हुए चुनाव आयोग ने कई तरह से
प्लान तैयार किया था। इसके तहत बालाघाट के नक्सल क्षेत्रों में हिंसात्मक गितिविधियों की आशंकाओं को देखते हुए (MP News) एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी।
इस दौरान मतदान के तय समय तक इन एयर एंबुलेंस को महाराष्ट्र के गोंदिया और जबलपुर में खड़ा किया गया था।