MP News: मप्र के कटनी से बारूद की सुरंग बिछाने झारखंड पहुंचा आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

MP News: मप्र के कटनी से बारूद की सुरंग बिछाने झारखंड पहुंचा आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार mp-news-accused-reached-jharkhand-by-laying-gunpowder-tunnel-from-katni-in-mp-police-arrested

MP News: मप्र के कटनी से बारूद की सुरंग बिछाने झारखंड पहुंचा आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेदिनीनगर। जिले में उग्रवादियों के लिए बारूदी सुरंग बिछाने के उद्देश्य से आए मध्य प्रदेश के एक बम विशेषज्ञ को पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी के सब जोनल कमांडर के साथ बुधवार को गिरफ्तार किया। पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मध्य प्रदेश के कटनी जिले के चपरा से गुड़िया पारधी नक्सली संगठन टीएसपीसी के लिए बारूदी सुरंग बिछाने के मकसद से यहां आया था, ताकि सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाया जा सके। उन्होंने बताया कि उक्त उग्रवादी संगठन के स्वयंभू सबजोनल कमांडर शशिकांत जी उर्फ आरिफ जी उर्फ सुदेश जी को उसके सहयोगी विनय सिंह के साथ तरहसी थाना क्षेत्र में दन्दू के पास से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि बारूद एवं बम विशेषज्ञ पारधी के पास से एके-47 की चार गोलियां भी मिली हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पारधी जंगली सूअरों का शिकार करने के ग्रामीणों के निमंत्रण पर प्रायः पलामू आया करता था जिसे टीएसपीसी के उग्रवादी अपने साथ बारूदी सुरंग बिछाने के लिए ले जा रहे थे। इसी दौरान विशेष पुलिस दल ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article