MP News: ग्वालियर के पुरानी छावनी इलाके में हाईवे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो सवार नरेश बाल्मीकि, उनकी पत्नी ऊषा, बेटा राहुल और भतीजी अंकिता की मौत हो गई। हादसे में मरने वाले बानमोर (मुरैना) के रहने वाले थे। बताते हैं ऑटो ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक नरेश और उनका परिवार बेटी निशा के देवर की शादी में भात देने मालनपुर (भिंड) गए थे। लौटते समय गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे यह हादसा (MP News) हो गया।
ऑटो में मृतकों के शव बुरी तरह फंस थे
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया।
ऑटो में मृतकों के शव बुरी तरह फंसे थे, जिससे पुलिस अधिकारी भी सहम गए।
पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायल ऑटो चालक को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। घटना स्थल पर ही ट्रक खड़ा मिल गया है, लेकिन उसका चालक फरार है।
बानमोर के रहने वाले 52 वर्षीय नरेश बाल्मीकि की बेटी निशा की ससुराल मालनपुर (भिंड) में देवर की आज यानी 11 जुलाई को शादी है।
10 जुलाई को भात की रस्म हुई थी। बेटी के ससुराल में भात देने के लिए नरेश अपनी पत्नी ऊषा (48), बेटा राहुल (22), सात साल की भतीजी अंकिता के साथ गए थे।
मालनपुर में रात 2 बजे भात देने के बाद ऑटो से ही पूरा परिवार वापस मुरैना लौट रहा था।
रात करीब 3 बजे यह परिवार जब ग्वालियर के पुरानी छावनी थानाक्षेत्र में ग्वालियर-मुरैना रोड से गुजर रहा था, तभी निरावली पॉइंट की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में सामने से टक्कर मार (MP News) दी।
हादसा इतना भी था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
ऑटो चालक की हालत गंभीर
घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि ऑटो के अंदर चार लोग कुचले पड़े हैं, जबकि ऑटो चालक सड़क पर पड़ा है।
तत्काल पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायल ऑटो चालक को हॉस्पिटल पहुंचाया है।
ऑटो में कुचलने के कारण नरेश, ऊषा, उनका बेटा राहुल और भतीजी अंकिता पुत्री मनोज की मौके पर ही मौत हो गई है।
घायल ऑटो चालक अजय की हालत गंभीर है। अजय भी नरेश का रिश्ते में भाई लगता है।
पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक को जब्त कर (MP News) लिया है।
मालनपुर से भात देकर देर रात लौट रहा था परिवार
मृतक नरेश और उसका परिवार मालनपुर से भात देकर लौट रहा था। मृतक नरेश और ऊषा की बड़ी बेटी निशा के देवर की आज (11 जुलाई) को शादी है।
इससे पहले 10 जुलाई को भात पहनाया जा रहा था। जिसमें नरेश परिवार समेत शामिल हुआ था। कार्यक्रम के बाद देर रात ही सब लोग ऑटो से लौट (MP News) रहे थे।
मृतक गुड़गांव में कंस्ट्रक्शन कंपनी करता था जॉब
मृतक नरेश के चार बच्चे दो बेटियां और दो बेटे हैं। नरेश गुड़गांव के बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था।
उसकी पत्नी ऊषा रायरू में एक निजी कॉलेज में कर्मचारी थी। बेटा राहुल भी प्राइवेट नौकरी करता था। पूरा परिवार नरेश और ऊषा की कमाई पर चलता है।
परिवार कर रहा था लौटने का इंतजार…
नरेश, ऊषा और राहुल भात देने के बाद रात करीब 2 बजे मालनपुर से ग्वालियर होते हुए मुरैना के लिए निकले थे।
घर पर परिवार उनके लौटने का इंतजार कर रहा था, लेकिन सुबह 5 बजे पुलिस का फोन उनके पास पहुंचा और घटना का पता (MP News) लगा।
जिसके बाद दोनों घरों (बानमोर व मालनपुर) में मातम छा गया।
ये भी पढ़ें: CAG रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: MP सरकार पैसा खर्च नहीं करती, फिर भी लेती है कर्ज, किसान-आदिवासी के 3619 करोड़ बचाए
हादसा ऐसा हुआ
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नरेश उसकी पत्नी ऊषा, बेटा राहुल, भतीजी अंकिता के साथ पीछे बैठे थे। उनका रिश्ते का भाई अजय ऑटो चला रहा था।
ऑटो जब बायपास स्थित सुसैरा कोठी के पास बंटी ढाबे से आगे पहुंचा तो अजय ने ऑटो में पेट्रोल डलवाने की बात कही और ऑटो पेट्रोल पंप की तरफ मोड़ दिया।
इसी दौरान मुरैना की तरफ से आ रहे ट्रक चालक ने ऑटो में सामने से टक्कर मार दी। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शवों को निकला। पूरे मामले में पुलिस ने बताया (MP News) कि जांच शुरू कर दी है।