MP News: Rajgarh का एक ऐसा गांव जहां होती है 'रावण' की पूजा, रावण और कुंभकर्ण से मांगते हैं मन्नतें

MP News: Rajgarh का एक ऐसा गांव जहां होती है 'रावण' की पूजा, रावण और कुंभकर्ण से मांगते हैं मन्नतें

बात करते हैं राजगढ़ जिले के उस अनोखे गांव की..जहां दशहरे के मौके पर रावण को जलाने की बजाय उसकी पूजा की जाती है...रावण से देवता की तरह मन्नतें मांगी जाती हैं... आइए जानें इस रहस्यमयी आस्था और परंपरा की कहानी... राजगढ़ जिले में स्थित भाटखेड़ी गांव में दशहरा के त्योहार पर एक अनोखी परंपरा निभाई जाती है...दशहरे पर जहां देश के अन्य हिस्सों में रावण का पुतला दहन कर असत्य पर सत्य की विजय का संदेश दिया जाता है...वहीं इस गांव में रावण देवता की तरह पूजा-अर्चना की जाती है...ग्रामीण रावण और उसके भाई कुंभकर्ण की मूर्ति की विशेष पूजा करते हैं ....उनसे अपनी मन्नतें मांगते हैं। ग्रामीणों की मानना है कि रावण बाबा उनकी हर मनोकामना को पूरा करते हैं...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article