रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर: शहडोल में पलटे मालगाड़ी के 4 डिब्बे, ये ट्रेनें हुई प्रभावित

MP News: मध्यप्रदेश के शहडोल में बड़ा रेल हादसा हुआ है। बता दें कि यहां मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए।

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर: शहडोल में पलटे मालगाड़ी के 4 डिब्बे, ये ट्रेनें हुई प्रभावित

MP News: फेस्टिव सीजन के दौरान, शहडोल (MP News) में एक बड़ी घटना हुई जहां एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे रेलवे ट्रैफिक प्रभावित हुआ। इस घटना के कारण, बिलासपुर से कटनी जाने वाली सभी ट्रेनों पर प्रभाव पड़ा है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1853269496376758299

शहडोल(shahdol) ट्रैक पर पोंडा नाले के पास बड़ा हादसा हो गया है. जहां रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर अप लाइन पर यातायात फिलहाल रोक दिया गया है।

पोंडा नहर के पास हुआ हादसा 

जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी में गिट्टी भरी हुई थी और इसी दौरान उसके कुछ डिब्बे पटरी से (MP News) उतर गए, जिससे रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है। दरअसल, घटना रविवार दोपहर की है जब एक मालगाड़ी शहडोल रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी।

यह भी पढ़ें- MP के पचमढ़ी में सबसे ठंडी रात: 20 डिग्री से कम रहा तापमान, जानिए कब पड़ेगी MP में कड़ाके की ठंड

जानकारी के मुताबिक शहडोल रेलवे स्टेशन से पहले पोंडा नहर के पास एक मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना की सूचना मिलते ही तकनीकी कर्मचारी और रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।

कई ट्रेनें प्रभावित

मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण (MP News) अप लाइन समेत तीसरी लाइन प्रभावित हो गई है। जिसके चलते बिलासपुर से कटनी जाने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं। हादसे के कारण नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन 2 घंटे तक बुढ़ार स्टेशन पर खड़ी रही।

मरम्मत का काम शुरू

मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद रेलवे तकनीकी स्टाफ ने मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रैक को जल्द से जल्द (MP News) दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है, ताकि अप-डाउन को सामान्य किया जा सके। सुधार कार्य पूरा होने के बाद जल्द ही यातायात सामान्य होने की उम्मीद है।

हताहत की कोई खबर नहीं

इस घटना की सबसे सुखद बात यह है कि इसमें कोई हताहत (MP News) नहीं हुआ। रेलवे की तकनीकी टीम पूरी लगन से काम कर रही है। ट्रैक को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि पटरी से उतरने का कारण क्या है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें- Rajpal Yadav ने छीना पत्रकार का कैमरा, दिवाली के वीडियो पर पूछा था सवाल!

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article