MP News : भोपाल में ढाई साल तक कमरे में बंद रही 70 साल की मां! दरवाज़ा खुला ,तो सन्न रह गए लोग

MP News : भोपाल में ढाई साल तक कमरे में बंद रही 70 साल की मां! दरवाज़ा खुला ,तो सन्न रह गए लोग

भोपाल से इंसानियत को झकझोर देने वाली एक दर्दनाक खबर सामने आई है। राजधानी के पिपलानी थाना क्षेत्र की कल्पना नगर कॉलोनी में... एक 70 साल की बुजुर्ग मां को उसके ही बेटे और बेटी ने.... ढाई साल तक एक कमरे में कैद करके रखा था..... पड़ोसियों को जब लंबे समय तक बुजुर्ग महिला दिखाई नहीं दी, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी... पुलिस जब मौके पर पहुंची और दरवाजा खोला गया, तो अंदर का नज़ारा देखकर हर कोई दंग रह गया.... कमरे में कैद बुजुर्ग महिला की हालत बेहद खराब थी.... वह कमजोर, थकी और दर्द से टूटी हुई थीं..... पुलिस ने तुरंत महिला को रेस्क्यू कर हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है.... पुलिस के मुताबिक महिला के पति का कई साल पहले निधन हो चुका है... उनका बेटा अजय सैनी और बेटी मीनाक्षी सैनी दोनों मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं.... दोनों आसपास के घरों में जाकर भोजन मांगकर खुद और अपनी मां का गुज़ारा करते थे.... लेकिन मानसिक स्थिति बिगड़ने के कारण उन्होंने अपनी ही मां को घर के एक कमरे में बंद कर दिया था.... पुलिस ने फिलहाल दोनों बच्चों को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के आदेश दिए हैं.... और मामले की जांच जारी है..... बुजुर्ग मां की हालत अब स्थिर बताई जा रही है, लेकिन इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.....

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article