MP News: 70 हजार बिजलीकर्मी आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर, सरकार ने लगाया एस्मा

​यदि आप बिजली से जुड़ा कोई काम करवाना चाहते हैं तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है।, 70 हजार बिजलीकर्मी आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

MP News: बिजली कर्मचारियों का कल भोपाल में बड़ा प्रदर्शन, 6 से अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी, जानिए वजह

भोपाल। MP News: ​यदि आप बिजली से जुड़ा कोई काम करवाना चाहते हैं तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है। जी हां प्रदेश में आज से 70 हजार से अधिक बिजली कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने वाले हैं। इसमें करीब 52 हजार पेंशनर्स भी शामिल हैं। तो वहीं मध्यप्रदेश सरकार ने चेतावनी देते हुए एस्मा (Asma) लगा दिया है। यदि कर्मचारी हड़ताल पर जाते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

विधानसभा चुनाव से पहले हड़ताल पर बिजलीकर्मी

विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश के 70 हजार बिजलीकर्मी शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। पेंशन, ट्रांसफर, इंश्योरेंस समेत 8 मांगों को लेकर वे ड्यूटी नहीं करेंगे। इससे आम लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। न तो बिजली लाइन के फॉल्ट सुधरेंगे और न ही शिकायतें दूर होंगी। नए कनेक्शन, बिजली बिल वितरण, रीडिंग भी नहीं हो सकेंगी। प्रदेश के 52 हजार पेंशनर्स भी हड़ताल के दौरान प्रदर्शन करेंगे। वहीं, हड़ताल रोकने के लिए 3 महीने तक एस्मा लागू कर दिया गया है।

अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान

आपको बता दें कि 2 अक्टूबर को बिजलीकर्मियों ने गोविंदपुरा में गांधी प्रतिमा के सामने उपवास और भजन-कीर्तन भी किए थे। जिसके बाद उन्होंने 6 अक्टूबर को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने ऐलान किया था। इसके बाद यूनियन पदाधिकारियों की पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक के साथ बैठक भी हुई थी, लेकिन तीन दौर की बातचीत बेनतीजा होने से वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

RBI MPC Meeting: रेपो रेट पर RBI गवर्नर ने किया बड़ा एलान, जानें यहां

IND vs BAN: भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया, तिलक वर्मा का शानदार अर्धशतक

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक की बिजनस और निवेश से जुड़ी परेशानियां समाप्त होंगी, जानें अपना राशिफल

mp news, mp news in hindi, mp electricity worker's srick, bansal news

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article