रिपोर्ट- अमित द्विवेदी
MP News: छिंदवाड़ा के आयुर्वेदिक डॉक्टर प्रकाश इंडियन टाटा ने 69 साल की उम्र में 8वीं की परीक्षा दी है. उनके शिक्षा के प्रति जागरुकता वाले इस अनोखे कदम की हर तरफ चर्चा हो रही है. प्रकाश इंडियन टाटा ने कभी बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को एक करोड़ की चुनौती दी थी. उन्होंने कहा था पर्ची वाले बाबा चमत्कार साबित कर दें तो 1 करोड़ रुपए दूंगा. प्रकाश कई बॉलिवुड हस्तियों का आयुर्वेदिक इलाज कराने के लिए भी चर्चा में रहे हैं.
बॉलीवुड सेलिब्रिटी और क्रिकेटर का कर चुके हैं इलाज
प्रकाश इंडियन टाटा कई सेलिब्रिटियों और क्रिकेटर का इलाज कर चुके हैं. बॉलिवुड में बिग-बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन भी उनसे इलाज करा चुके हैं. रजनीकांत, अनुपम खेर समेत कई हस्तियों का उन्होंने इलाज किया है. वे 5 साल से ही आयुर्वेद के बारे में पढ़ रहे हैं. उनके पास सतपुड़ा और छिंदवाड़ा के पातालकोट में मिलने वाली दुर्लभ जड़ी बुटियों से इलाज करना सीखा.
क्रिकेटर जयसूर्या भी थे मुरीद
प्रकाश टाटा ने श्रीलंका के मशहूर क्रिकेटर जयसूर्या को भी अपना मुरीद बनाया है. दरअसल जयसूर्य अपने पैरों के दर्द से परेशान थे. कई जगह इलाज से जब आराम नहीं मिला तो उन्हें भारत के क्रिकेटर और पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने प्रकाश टााटा से इलाज कराने की सलाह दी. जिसके बाद जयसूर्या छिंदवाड़ा पहुंचे थे. जयसूर्या को यहां के आयुर्वेदिक इलाज से बड़ी राहत मिली.
112 देश में इलाज करने का अनुभव
आयुर्वेदिक डॉक्टर प्रकाश इंडियन टाटा 112 देश में जाकर इलाज कर चुके हैं. कई देशों के राजनेताओं का इलाज कराने का दावा वे करते हैं. 5 साल की उम्र से ही वे आयुर्वेद का ज्ञान ले रहे हैं. वे अमरकंटक में अपने गुरु के आश्रम में चले गए थे और 20 साल तक उन्होंने जड़ी बूटियां से इलाज करना सीखा. इसके बाद वे छिंदवाड़ा के अपना क्लीनिक चलाने लगे. वे पातालकोट की जड़ी बूटियां से इलाज करते हैं.
यह भी पढ़ें: अकोला में गर्मी को लेकर धारा 144 लागू: एमपी में ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग आधी की, बंगाल में रेमल तूफान का असर