MP Jabalpur News: प्रदेश के यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। जबलपुर शहर में सार्वजनिक परिवहन (Public transportation) को गति देने के लिए 100 इलेक्ट्रिक वातानुकूलित बसें आएंगी। ये PM e-bus योजना के तहत केन्द्रीय शासन उपलब्ध कराएगा।
इसके लिए निगम ने राज्य शासन को प्रस्ताव दिया था। इसको राज्य स्तर से हरी झंडी मिल गई है। केन्द्र की मुहर लगने पर शहरी परिवहन (urban transportation) में नई बसों की सुविधा मिल सकेगी। आज हम आपको बताते हैं कि ई –बसें चलने से शहर में क्या क्या प्रभाव होगा ।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी बसें
बता दें कि ई-बसों के संचालन से धुआं की समस्या खत्म होगी और वायु प्रदूषण का खतरा भी कम होगा, जिससे पर्यावरण अनुकूल होगा। ई-बसें ई-टिकट सहित कई आधुनिक सुविधाओं से लैस रहेंगी। यात्रियों को किफायती मूल्य पर आराम की यात्रा का अनुभव प्राप्त होगा।
अभी डीजल वाली बसें में इतनी हैं सीटें
वर्तमान में जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (Jabalpur City Transport Service Limited) नगर बस सेवा चलाती है। नई-पुरानी छोटी एवं बड़ी बसों को मिलाकर लगभग सौ बसें शहर में संचालित है। इनकी बैठक क्षमता 35 सीटर रहेगी। इन बसों में ईंधन के रुप में डीजल का उपयोग होता है।
शहर में बनेंगे चार्जिंग स्टेशन
नगर में कुछ स्थान पर ई-बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाया जाएगा। सरकार के शून्य कार्बन उत्सर्जन (zero carbon emissions) की लक्ष्यित नीति को ध्यान में रखकर ई-बसों के संचालन का प्रस्ताव बनाया गया है। ई-बसों का संचालन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (public private partnership) में होगा।
पुरानी बसों का विकल्प भी बनेगा
पेट्रोल, डीजल जैसे ईंधन पर निर्भरता कम करने के साथ ही प्रदूषण पर नियंत्रण की दिशा में ई-बसों से बड़ा लाभ होगा। सूत्रों के अनुसार भविष्य में प्रदेश में ई-बसें ही चलेंगी।
ई-बसें से ध्वनि प्रदूषण से भी राहत
अब बजट में नई ई-बसें मिलने की स्वीकृति से नगर में सार्वजनिक परिवहन के लिए बसों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। नई आने वाले सौ इलेक्ट्रिक वाहन मिडी बस होगी। नई बसें विद्युत से चलेंगी, इसलिए ध्वनि प्रदूषण से भी राहत रहेगी।
संचालन उनकी निर्धारित आयु तक होगा
वर्तमान में चलने वाली डीजल वाली लाल एवं सफेद रंग का बसों का संचालन उनकी निर्धारित आयु तक होगा। उसके बाद इन बसों का क्रय नहीं होगा। आगे चलकर मात्र ई-बसें ही नगर में सार्वजनिक परिवहन (Public transportation) के क्षेत्र में दौड़ेगी।
बस आने पर होगा रूट का निर्धारण
सौ इलेक्ट्रिक बस उपलब्ध कराने प्रस्ताव नगर निगम की ओर से प्रदेश शासन को भेजा गया था, जिसे स्वीकृत कर केन्द्रीय शासन को भेजा गया है, जहां से पीएम ई-बस सेवा योजना (PM e-bus service scheme) के अंतर्गत बस उपलब्ध कराई जाएंगी।
नई बस उपलब्ध होने पर शहर में सिटी बस के नए रूट का निर्धारण कर कुछ और रूटों पर बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। बता दें कि बसों का किराया भी तभी तय होगा।
सचिन विश्वकर्मा, सीईओ, जेसीटीएसएल (Sachin Vishwakarma, CEO, JCTSL)