पिछले एक साल से सड़क की मांग कर रही लीला साहू के घर अब खुशियां आई है… उन्होंने बेटी को जन्म दिया है… सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ने इसकी तस्वीरें खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है… इसमें लीला साहू हॉस्पिटल में नजर आ रही हैं, साथ में नन्ही परी भी है.. कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने बेटी के जन्म पर यूट्यूबर को शुभकामनाएं दी है.. अजय सिंह ने लिखा- ग्राम खड्डी खुर्द की श्रीमती लीला साहू के घर लक्ष्मी स्वरूपा बेटी का जन्म हुआ है। लीला साहू जी ने हाल ही में अपने गाँव की खराब सड़क को सही करने के लिए आवाज़ उठाई थी ताकि सिर्फ उनके लिए ही नहीं, उनके क्षेत्र के अन्य लोगों के लिए भी स्वास्थ्य सुविधाएं सुगमता से पहुंच सकें। लीला साहू जी और समस्त परिवार को बिटिया के जन्म पर शुभकामनाएं। मैं आप दोनों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। आपको बता दें कि, लीला साहू लंबे समय से सड़क की मांग कर रही हैं… इसे लेकर वो कई महीनों से चर्चा का विषय रही है. खासकर तब जब लीला साहू ने नौ महीने की गर्भवती अवस्था में सड़क की खराब हालत को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई थी, लेकिन जिम्मेदारों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली थी. वहीं स्थानीय सांसद डॉ. राजेश मिश्रा का विवादित बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने लीला साहू को “उठवा लेने” जैसी टिप्पणी की थी. इसके बाद मामला और भी तूल पकड़ गया था… हालांकि बाद में चुरहट से कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने निजी खर्चे पर उनके गांव की सड़क बनवाई थी..