नई दिल्ली। mp news बीते दो सालों में कोरोना cm shivraj महामारी के दौरान रोजगार में mp breaking कमी आई है। जिसे hindi news पूरा करने की कोशिश सीएम करने में लगे हैं। इसी के चलते एक बड़ा कदम शिवराज उठाने जा रहे हैं। आज सीएम शिवराज 7 राज्यों के राजदूतों से मुलाकात करेंगे। जिसमें यूके, यूएई, सिंगापुर, यूएस, जापान और साउथ कोरिया के राजदूत शामिल हैं। इस दौरान सीएम का उद्देश्य प्रदेश में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए विदेशों के निवेश का बढ़ाना है।
प्रदेश के एक लाख युवाओं को रोजगार दिलाने —
आपको बता दें नए साल यानि जनवरी 2023 में इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होने जा रही है। जिसे लेकर शिवराज तैयारियां कर रहे हैं। इसी के चलते जिसमें उद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए सीएम उन्हें आमंत्रित करने जा रहे हैं।
आत्म निर्भर भारत बनाने की ओर कदम —
पीएम का उद्देशय है कि भारत को आत्म निर्भर भारत बनाने का है। जहां सबका साथ सबका विकास, आत्म निर्भर भारत आदि इसी पहल का हिस्सा है। तो वहीं मध्यप्रदेश में सीएम ने इसके पहले 15 अगस्त को प्रदेशवासियों से वादा किया था वे एक साल बाद यानि 15 अगस्त 2023 तक प्रदेश में एक लाख से ज्यादा नौकरियां युवाओं के लिए उपलब्ध कराएंगे।
सीएम कल जाएंगे पुणे —
आपको बता दें आज की मीटिंग के लिए सीएम सुबह 7 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। देश के साथ—साथ अंतर राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए वे आज 7 देश के राजदूतों से मुलाकात कर रहे हैं। चूंकि अगले साल जनवरी में इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट है। जिसके लिए उनका प्रयास इन राजदूतों को प्रदेश की ओर आकर्षित करना है। ऐसी भी खबर है कि इसके वे कल यानि शुक्रवार को वे पुणे जाकर वहां भी बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात कर मध्यप्रदेश में उद्योगिक निवेश को बढ़ाने का प्रयास करेंगे।
Inspired by the vision of Growth, Prosperity & Welfare, under the guidance of PM Shri @narendramodi Ji, we have been steadily endeavouring to realise the dream of #AtmanirbharMP.
The Global Investor Summit 2023 will prove to be a landmark event in achieving these objectives. https://t.co/uwD4BJPQHr
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 19, 2022