हाइलाइट्स
-
मॉल में दुकानदार ने चेंजिंग रूम में कैमरा छुपाकर बनाया वीडियो
-
महिला कपड़े चेंज कर रही थी, दुकानदार छुपकर वीडियो बना रहा था
-
महिला ने एमपी नगर थाने में दर्ज कराई शिकायत, पुलिस जांच में जुटी
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक बड़े मॉल में एक शॉपकीपर ने घिनौनी हरकत की है. मामला मॉल की एक दुकान के चेंजिंग रूम में कपड़े बदलते से जुड़ा हुआ है. दरअसल दुकान का मालिक महिला की कपड़े बदलते वक्त छुपकर वीडियो बना रहा था. महिला ने ऐसा करते हुए महिला ने दुकानमालिक को देख लिया था. इसी को लेकर महिला ने संबंधित दुकानदार पर वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए एमपी नगर पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ट्रायल के दौरान कैमरा छुपाकर वीडियो बना रहा था दुकानदार
राजधानी भोपाल के बड़े मॉल में एक महिला कपड़े खरीदने के लिए गई थी. इसी दौरान महिला एक दुकान में गई जहां उसने कुछ कपड़े पसंद किए. इसी दौरान महिला ने कपड़े चेंज करने के लिए ट्रायल रूम के बारे में पूछा. महिला जब चेंजिंग रूम में गई तो रूम में जिस वक्त महिला कपड़े चेंज कर रही थी उसी समय आरोपी दुकानदार प्रशांत पवार ने उसका वीडियो बना लिया.
पुलिस जांच में जुटी
पीड़ित महिला को वीडियो बनाने का पता चला तो महिला इसकी शिकायत करने सीधा थाने पहुंची. एमपी नगर थाने पहुंचकर महिला ने शिकायत दर्ज कराई. महिला की शिकायत पर पुलिस ने दुकानदार प्रशांत पवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.
फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा मोबाईल
घटना की जानकारी देते हुए एमपी नगर थाना पुलिस ने बताया कि शिकायत पर युवक को गिरफ्तार कर उसका फोन जब्त कर लिया गया है. उसने फोन से वीडियो डिलीट कर दी है. मोबााईल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है. जांच रिपोर्ट के बाद इस मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी.