MP News: मध्यप्रदेश में सीधी पेशाब कांड के बाद एक और वायरल वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बदमाशों के द्वारा एक युवक का अपहरण कर कार में मारपीट की जा रही है और तलवे चटवाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है, आरोपी डबरा तहसील के रहने वाले हैं और युवक भी उसी इलाके का रहने वाला है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। युवक और आरोपियों की तलाश करने में जुट गई है।
डबरा के युवक का अपहरण कर तलवे चटवाए
बता दें, ग्वालियर में स्थित डबरा तहसील के रहने वाले आरोपी एक युवक का अपहरण कर ले जा रहे हैं। चलती कार में आरोपी आपने आपको गुर्जर बता रहे हैं और जिस युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं, वह मुस्लिम समुदाय से है। आरोपी युवक के साथ चप्पलों से जमकर मारपीट कर रहे हैं, साथ ही तलवे चटवा रहे हैं। इस दौरान गाड़ी में पीछे बैठा एक युवक वीडियो बना रहा है।
कलेक्ट्रेट से अपहरण कर कार में तलवे चटवाए
जानकारी के अनुसार, आरोपी और युवक के बीच पुराना विवाद बताया जा रहा है। यह सभी डबरा के रहने वाले हैं। जानकारी यह लगी है कि इन आरोपियों ने युवक को कलेक्ट्रेट बुलाया था और जब युवक कलेक्ट्रेट पर इन आरोपियों से मिलने के लिए पहुंचा तो उन्होंने अपहरण कर कार में ले जाकर जमकर मारपीट की और तलवे चटवाए।
आरोपियों की तलाश जारी
मामले को लेकर डबरा एएसएपी जयराज कुबेर का कहना है, अभी यह वीडियो उनके पास आया है। वीडियो में दिख रहे युवक और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
MP Elections 2023: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए मिल सकती है यह बड़ी जिम्मेदारी
PM Modi CG Visit: पीएम की मौजूदगी में CG सीएम भूपेश बघेल ने की नितिन गडकरी की तारीफ
MP News, Gwalior, Gwalior News, Viral Video, Kidnap, Gwalior Breaking, Madhya Pradesh News, Madhya Pradesh, Dabra, Dabra News, एमपी न्यूज़, ग्वालियर, ग्वालियर न्यूज़, वायरल वीडियो, अपहरण, ग्वालियर ब्रेकिंग, मध्य प्रदेश न्यूज़, मध्य प्रदेश, डबरा, डबरा न्यूज़