भोपाल। प्रदेश में नशे MP News के खिलाफ सीएम शिवराज सिंह mp cm ने सख्ती बढ़ा दी है। सोमवार सुबह सीएम ने DGP समेत प्रदेश के सभी SP की बैठक ली। जिसमें नशा मुक्ति अभियान की समीक्षा बैठक ली गई। इस बैठक में डीजीपी सुधीर सक्सेना DGP sudheer saxena ने प्रदेश में नशे के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर जानकारी दी।
इतने मामले हुए दर्ज —
प्रदेश भर में कई जगहों पर नशे के अड्डों पर पुलिस ने दबिश दी। बीते 48 घंटों में हजारों मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ भारी संख्या में नशीली सामाग्री भी जब्त की गई। आपको बता दें बैठक में सीएम शिवराज ने हुक्का बार लाउंज पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ड्रग्स और बाकी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई करने को कहा। सीएम ने कहा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जो भी अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस, आरक्षक बेहतर काम करेगा। उनका मध्यप्रदेश दिवस पर सम्मान किया जाएगा।
कुल कितने प्रकरण —
आपको बता दें नशे के खिलाफ चल रही इस कार्रवाई में अभी तक अवैध शराब के खिलाफ 2589,सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने पर कार्रवाई मामले में 335, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर भी कार्रवाई 199 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जिसमें 199 आरोपी पाए गए हैं। इसके अलावा साढ़े 16 हजार लीटर अवैध शराब जब्त की जा चुकी है।
कहां कितने प्रकरण —
नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट (NDPS Act) के अंतर्गत कार्यवाई
189 प्रकरण
200 आरोपी
334.24 जप्त मादक पदार्थ
अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाई
2589 प्रकरण
2586 आरोपी
16603.5 लीटर जप्त अवैध शराब
सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों पर कार्यवाई
335 प्रकरण
361 आरोपी
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो पर कार्यवाई
199 प्रकरण
199 आरोपी
सिगरेट एंड टोबेको प्रोहिबिशन एक्ट के अंतर्गत कार्यवाई
163 प्रकरण
163 आरोपी
अवैध मादक पदार्थ (ड्रग्स) का नशा करने वाले स्थानों की चैकिंग संख्या
1672
अवैध शराब पीने/पिलाने वाले स्थानों की चैकिंग संख्या
2486
नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम
442
MP Sagar News : आपके एक इशारे पर छूटेंगे “अपराधियों के छक्के”, सागर एसपी की पहल, हेल्पलाइन नंबर जारी