भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मध्यप्रदेश को फिर नई सौगात देंगे। धनतेरस के दिन प्रदेश के 4 लाख 50 हजार परिवारों को नया घर मिलेगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी 22 अक्टूबर को प्रधानमंत्री आवास योजना में सतना जिले के गृह प्रवेशम कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे। धनतेरस पर 4 लाख 50 हजार परिवारों को गृह प्रवेश कराया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले मंत्रीगण को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक वंदे-मातरम गान के साथ शुरू हुई।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी 11 अक्टूबर को भव्य और दिव्य श्री महाकाल लोक का शिवार्पण करने उज्जैन पहुँचे थे। प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को अपने जन्म-दिन पर कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 8 चीतों की सौगात देने मध्यप्रदेश आए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने श्योपुर जिले में स्व सहायता समूहों की बहनों से संवाद भी किया था। मुख्यमंत्री चौहान ने इन कार्यक्रमों की सफलता के लिए मंत्रि-परिषद के सदस्यों को बधाई दी।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि दूसरे महाद्वीप से चीता लाने की पहल देश और दुनिया में चर्चा का विषय बनी। श्री महाकाल लोक में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग दर्शन कर रहे हैं। प्रदेश के प्रत्येक गाँव के लोगों को श्री महाकाल लोक का दर्शन कराने के उद्देश्य से विशेष गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी।
ऐसा कार्यक्रम बनाया जा सकता है, जिसमें प्रत्येक गाँव से लोग जल लेकर निकलें और श्री महाकाल लोक स्थित रूद्रसागर में जल अर्पित करें तथा रूद्रसागर का जल लेकर अपने गाँव पहुँचे। वह जल गाँव के कुएं, बावड़ी या अन्य जल-स्रोतों में डाला जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई आरंभ कर सामाजिक क्रांति की शुरूआत की गई है। इस कार्य को सफल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।