Mahaaryaman Scindia Member Ff The Mpca : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है, सिंधिया के बेटे को मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के 6 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। जयोतिरादित्य सिंधिया खुद MPCA के अध्यक्ष रह चुके हैं, जबकि अब उनके बेटे की भी MPCA में एंट्री हो चुकी है। इसे राजनीतिक लॉन्चिंग के तौर पर भी देखा जा रहा है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया को MPCA में सदस्य बनाया गया हैं मध्य प्देश क्रिकेट एसोसिएशन की एजीएम बैठक मे 6 नए सदस्य बनाए गए। जिसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया को भी शामिल किया गया। बैठक में रणजी क्रिकेटर देवांग कपाड़िया, सचिन धोलपुरे और उन्मेखा तारे को सदस्यता दी इसके अलावा सामान्य कोटे से शहडोल संभागीय क्रिकेट संगठन के सचिव अजय द्विवेगी, महाआर्यमन सिंधिया और संजय सोडानी को सदस्य बनाया गया है। ये सभी MPCA के नए सदस्य हैं।
बता दें कि इससे पहले भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया को बड़ी जिम्मेदारी मिल चुकी है, इससे पहले महाआर्यमन सिंधिया को ग्वालियर संभागीय क्रिकेट संगठन का उपाध्यक्ष बनाया गया था, जबकि अब उनकी MPCA में भी एंट्री हो चुकी है, सिंधिया परिवार की और पीढ़ी अब क्रिकेट में एंट्री करने जा रही है। आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया इससे पहले मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं, जबकि उनके पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया BCCI के अध्यक्ष रह चुके है।