चुरहट। सीधी जिले के चुरहट स्थित डालडा फैक्ट्री में दिनांक 18 दिसंबर को अज्ञात कारणों के चलते सुबह लगभग 8:00 बजे भीषण आग लग गई। डालडा फैक्ट्री के चारों ओर पहाड़ी होने से जंगल भी है और इस कारण से आग धीरे-धीरे करके जंगल की ओर जब बढ़ने लगी तो आनन-फानन में प्रशासन को सूचित किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर भेजी गई, जहां डालडा फैक्ट्री में स्थित कई टैंकों में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लगी हुई थी जो धीरे-धीरे करके जंगल की ओर बढ़ रही थी। घटनास्थल पर फायरमैन पुष्पेंद्र नामदेव और चालक मुनेंद्र पटेल ने पहुंचकर फायर ब्रिगेड के सहारे आग बुझाने का कार्य शुरू किया। फायरमैन पुष्पेंद्र नामदेव और ड्राइवर मुनेंद्र पटेल के द्वारा आग बुझाने पर फायर ब्रिगेड की मदद से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया और आग जंगल की ओर नहीं बढ़ पाई जिससे कि पहाड़ी में लगा जंगल सुरक्षित हो गया।
बता दें कि चुरहट में बीते कई सालों से डालडा फैक्ट्री बंद पड़ी हुई है। डालडा फैक्ट्री में कभी हजारों वर्कर काम किया करते थे और उससे उनका गुजारा चलता था, साथ ही चुरहट डालडा के लिए प्रसिद्ध था। धीरे-धीरे करके डालडा फैक्ट्री को बंद कर दिया गया और लोगों को रोजगार मिलना भी बंद हो गया जो कि अब बीते कई वर्षों से वीरान खंडहर में तब्दील हो चुकी है।