BHOPAL : मध्य प्रदेश के गुना के मिशनरी स्कूल में बच्चे को भारत माता की जय बोलने पर सजा देने का मामला सामने आया है। जिसके बाद अब सियासत तेज़ हो गई है। इस पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि सिर्फ खाना पूर्ति से काम नहीं चलेगी इस मामले पर करवाई करनी चाहिए। आग हम पुर मामले के बारे में बताए तो भारत माता कि जय बोलने के बाद बच्चे को घंटों जमीन पर बैठाया गया। शिक्षक ने उसे जयकारा स्कूल में नहीं, घर में लगाने की चेतावनी भी दी। जानकारी लगते ही हिंदू संगठनों के नेता स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उन्होंने स्कूल गेट के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। मामले में दो टीचर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
भारत माता की जय बोलने पर शिक्षक द्वारा दंडित किए जाने को लेकर छात्र ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया “मैंने राष्ट्रगान के बाद ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया। एक शिक्षक ने मेरा कॉलर पकड़ लिया, मुझे कतार से खींच लिया और कहा कि मैं प्रधानाचार्य के पास जाऊं। मेरी कक्षा के शिक्षक ने मुझे घर पर इसका पाठ करने के लिए कहा, न कि स्कूल में। उसने मुझे 4-5 पीरियड्स के लिए फ्लोर पर बैठाए रखा। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों के नेता स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उन्होंने स्कूल गेट के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।