Bhopal: टी-20 विश्व कप 2022 की शुरूआत हो चुकी है और भारत अपने सफर की शुरूआत पाकिस्तान संग मुकाबले से 23 अक्टूबर को करेगा। लेकिन इससे पहले एशिया कप-2023 को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच घमासान मचा हुआ है। गौरतलब है कि बीते मंगलवार बीसीसीआई सेक्रेटरी और ACC के चीफ जय शाह ने स्पष्ट कर दिया था कि भारतीय टीम एशिया कप-2023 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नाराजगी व्यक्त की है। इसी बीच मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जय शाह के फैसले पर आभार जताया है।
BCCI के सचिव श्री जय शाह जी का आभार
मीडिया से बातचीत में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जय शाह के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, “BCCI के सचिव श्री जय शाह जी का आभार कि उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकी भेजना बंद नहीं करता और आतंकवाद पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता, भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी।” देखें
BCCI के सचिव श्री जय शाह जी का आभार कि उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकी भेजना बंद नहीं करता और आतंकवाद पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता, भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी।#TeamIndia pic.twitter.com/a2oVQ77VC3
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 19, 2022
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई सेक्रेटरी और ACC अध्यक्ष जय शाह के बयान पर नाराजगी जताई थी और कहा था कि इस तरह के फैसले से भारत में होने वाले 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान की यात्रा भी प्रभावित हो सकती है।
बता दें कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक मतभेद होंने के कारण टीमें आपस में कोई दिपक्षीय सीरीज नहीं खेलती। केवल आईसीसी और एशिया कप जैसे टूर्नामेट्स में ही भारत और पाकिस्तान की टीम आपस में भिड़ती है। हाल ही में बीते एशिया कप में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे। जिसमें दोनों टीम ने 1-1 मुकाबले अपने नाम किए। अब बात चल रही है एशिया कप-2023 की, जो 2023 में पाकिस्तान में होंना शेड्यूल था, जिसमें जय शाह ने अब स्थान में बदलाव की बात कही है। जिसके बाद ये तय हो गया है कि भारत पाकिस्तान एशिया कप-2023 खेलने नहीं जाएगा। वहीं एशिया कप का आयोजन भी न्यूट्रल वेन्यू पर किया जा सकता है।