भोपाल। सोशल मिडिया के माध्यम से एक नाबालिग बच्ची की जान बच गई। मध्यप्रदेश में एक नाबालिग को सुसाइड करने से भोपाल पुलिस और इंस्टाग्राम की मदद से बचा लिया गया। दरअसल इंस्टाग्राम कंपनी ने भोपाल पुलिस को एक अलर्ट भेजा था कि कोई नाबालिग बच्ची है जो सुसाइड करने वाली है जिसके बाद साइबर पुलिस एक्टिव हुई और नाबालिग का आईपी एड्रेस को ट्रेस करके उसकी जान को बचा लिया गया।
दरअसल मामला सतना जिले का यहां एक नाबालिग लड़की इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सुसाइड करने की कोशिश कर रही थी तभी सतना पुलिस को अलर्ट मिला जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की जिसके चलते नाबालिग को बचा लिया गया। फिलहाल नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।