भोपाल। MP Newsबीते दिनों गुजरात दौरे के चलते रद्द CM cabinet Baithak हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक आज होने जा रही है। cm shivraj ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आज की बैठक में कई अहम मुद्दों पर मुहर लग सकती है। आपको बता दें बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा होनी है।
इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
आज की कैबिनेट बैठक में सिविल जज की परीक्षा में बैठने की योग्यता बदलने को लेकर भी चर्चा हो सकती है। इतना ही नहीं डेवलपमेंट पॉलिसी पर भी प्रस्ताव कैबिनेट में पेश किए जा सकते हैं। बैठक में सामाजिक न्याय और निशक्तजन कल्याण विभाग के नाम को बदलने पर भी चर्चा होने के आसार हैं।
स्टॉप डेम को लेकर होगी चर्चा —
कान्हा नदी का प्रदूषित जल शिप्रा में न मिले इसे लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। हो सकता है इसके लिए गोठड़ा गांव में स्टॉप डेम बनाने पर भी बात हो। जिसके लिए परियोजना पर निर्णय होने की संभावना है। इसके अलावा 3 दर्जन से अधिक ज्यादा मुद्दों पर चर्चा के साथ—साथ कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।
युवाओं के लिए स्वरोजगार योजना
एमपी में शिवराज सरकार द्वारा पहले युवाओं के लिए एक लाख पदों पर शासकीय भर्ती के लिए कार्य शैली अपनाई गई है। अनुसूचित जाति जनजाति के बाद अब पिछड़े वर्ग सहित अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं को बड़ा लाभ देने के लिए स्वरोजगार की योजना लाई जा रही है। इसमें 18 से 40 वर्ष के युवाओं को जो 12वीं पास हैं, उनके लिए उद्यम स्थापित करने के लिए बैंक से ऋण स्वीकृत किए जाएंगे। इतना ही नहीं 3% की दर से 7 साल तक उन्हें ब्याज अनुदान उपलब्ध कराए जा सकेंगे। इसके अलावा इस योजना में युवाओं को ऋण की गारंटी तक दी जानें का प्रस्ताव है। शुल्क शासन द्वारा भी वहन किया जाएगा। आपको बता दें वर्ष 2024 -25 तक इस योजना से 30000 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।