ग्वालियर। इन दिनों ग्वालियर में एक युवती चर्चाओं में है, जिससे पुलिस ने पहले पूछताछ की फिर, गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि ग्वालियर की रहने वाली 21 वर्षीय सिमरनप्रीत कौर ने एक रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें उसने लिखा कि “शेरनी अभी जिंदा है” वीडियो में यह लड़की बंदूक लिए दिख रही थी। मामला फैलने के बाद पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया। पुलिस ने बताया कि जिस वक्त सिमरनप्रीत से पूछताछ की जा रही थी उस वक्त उसके साथ आए एक व्यक्ति ने इस पूछताछ का वीडियो बना लिया, जिसे पुलिस थाने से वापस जाने के बाद सिमरनप्रीत ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि आरोपियों के पास से दो कट्टा और एक पिस्टल भी बरामद की गई है।
मंगलवार की रात किया गिरफ्तार
बता दें कि क्राइम ब्रांच की हेड कॉन्स्टेबल अर्चना कंषाना द्वारा का गई कार्रवाई में मंगलवार की रात आरोपी युवती सिमरनप्रीत कौर को कोटेश्वर मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है। युवती से पूछताछ में पुलिस को जानकारी लगी है कि उसके माता पिता ने लव मैरिज की थी। जब वह 13 की की थी तो उसकी मां की मौत हो जाने के बाद पित उसे यहीं छोड़कर पंजाब पहुंच गए। सिमरन की मां मराठी और पिता पंजाबी हैं। वर्ष 2014 में उसकी मां की मौत और पिता के छोड़ जाने के बाद उसकी दोस्ती कुछ लड़कों से हुई। जानकारी के मुतबिक युवती लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी।
पुलिस कर रही जांच
करीब 10 दिन पहले युवती द्वारा वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की थी। अब वह पुलिस की गिरफ्त है। पुलिस के मुताबिक सिमरनप्रीत कौर के मोबाइल की जांच की गई है, जिसमें उसके हथियार लिए हुए फोटो-और वीडियो मिले हैं। इस मामले में ASP राजेश दंडौतिया ने कहा कि पकड़े गए सभी आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर पूछताछ की जा रही है।