जबलपुर। अगर आप भी दीपावली MP News Diwali Guideline पर पटाखे फोड़ते हैं तो आपको बता दें jabalpur news इसे लेकर शहर में प्रशासन mp hindi news द्वारा गाइड लाइन जारी कर दी गई है। जिसके अनुसार नियमों का पालन करते हुए ही आप पटाखे जला पाएंगे। इतना ही नहीं इसमें कुछ पटाखों पर पाबंदी रहेगी। अगर इनका पालन नहीं किया तो आप पर कार्रवाई की जा सकती है। जबलपुर शहर में कम आवाज वाले पटाखे ही फोड़े जा सकेंगे। जिसमें 125 डेसिबल से ज्यादा आवाज के पटाखों को बेन किया गया है।
इस बार नहीं होगी ऑनलाइन पटाखों की बिक्री —
आपको बता दें एक तरफ प्रशासन द्वारा पटाखें चलाने को लेकर गाइड लाइन जारी की है तो वहीं दूसरी ओर पटाखों की बिक्री को लेकर भी कुछ पाबंदियां लगाई हैं। जी हां इस बार पटाखे ऑनलाइन नहीं बेचे जाएंगे। तो वहीं दूसरी ओर बेरियल सॉल्ट Barium salt का उपयोग किए गए पटाखों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।