GUNA: मध्य प्रदेश के गुना के मिशनरी स्कूल में बच्चे को भारत माता की जय बोलने पर सजा देने का मामला सामने आया है। बच्चे को घंटों जमीन पर बैठाया गया। शिक्षक ने उसे जयकारा स्कूल में नहीं, घर में लगाने की चेतावनी भी दी। जानकारी लगते ही हिंदू संगठनों के नेता स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उन्होंने स्कूल गेट के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। मामले में दो टीचर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
भारत माता की जय बोलने पर शिक्षक द्वारा दंडित किए जाने को लेकर छात्र ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया “मैंने राष्ट्रगान के बाद ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया। एक शिक्षक ने मेरा कॉलर पकड़ लिया, मुझे कतार से खींच लिया और कहा कि मैं प्रधानाचार्य के पास जाऊं। मेरी कक्षा के शिक्षक ने मुझे घर पर इसका पाठ करने के लिए कहा, न कि स्कूल में। उसने मुझे 4-5 पीरियड्स के लिए फ्लोर पर बैठाए रखा। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों के नेता स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उन्होंने स्कूल गेट के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
#WATCH | Madhya Pradesh: People gathered outside Christ Senior Secondary School in Guna earlier today in protest and chanted bhajans, a day after one student was allegedly punished for chanting 'Bharat Mata ki Jai' after the national anthem in the school assembly. pic.twitter.com/sZDIKiISdH
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 3, 2022
वहीं गुना में मिशनरी स्कूल में भारत माता की जय बोलने पर छात्र के साथ शिक्षक द्वारा किए गये दुर्व्यवहार पर विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान आया है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जिन्होंने सजा दी है उन्हें माफी मांगनी होगी, जो मुगालते हैं दूर हो जाएंगे। जिन्होंने सजा दी है वह भी भारत माता की जय बोलेंगे जिन्होंने सजा देने के लिए प्रेरित किया वे भी भारत माता की जय बोलेंगे। जिन्हें भारत में रहना है भारत माता की जय बोलने से एलर्जी मत करो अन्यथा भारत में नहीं रह पाओगे। स्कूल चलाओ इसमें कोई आपत्ति नहीं है भारत अकेले मेरी माता नहीं है। इसकी जोर से जय बोलो अन्यथा सोमवार को पूरा देश जय बुलवाएगा।
स्कूल ने मांगी माफी
मामले को बढ़ते देख गुना के मिशनरी स्कूल ने बकायदा लिखित माफी मांगी है। जिसमें माफीपूर्वक कहा गया है कि आगे से ऐसी घटना की पुनरावृति नहीं होगी। जिस भी शिक्षक के द्वारा भारत माता की जय बोलने पर दंडित किया गया है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। देखें माफीनामा…