Advertisment

MP New Promotion Rules 2025 Controversy: नाराज कर्मचारियों ने मंत्रालय में सफेद टोपी लगाकर जताया विरोध, 26 जून को धरना

MP New Promotion Rules 2025 Controversy: मध्यप्रदेश में पदोन्नति नियमों के विरोध में सामान्य, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के कर्मचारियों ने मंत्रालय में टोपी पहनकर विरोध किया। 26 जून को वल्लभ भवन में धरना, 29 जून को सम्मेलन। MP New Promotion Rules 2025 Controversy promotion-policy employee protest-vallabh-bhawan hindi news bps

author-image
BP Shrivastava
MP New Promotion Rules 2025 Controversy

MP New Promotion Rules 2025 Controversy

MP New Promotion Rules 2025 Controversy: मध्यप्रदेश के मंत्रालय वल्लभ भवन में नए पदोन्नति नियमों के खिलाफ सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के कर्मचारियों ने विरोध जताया। बुधवार, 25 जून को कर्मचारियों ने स्लोगन लिखी टोपी पहनकर काम किया। उनका आरोप है कि 2025 के नए नियम पुराने 2002 के असंवैधानिक नियमों की पुनरावृत्ति हैं, जिन्हें हाईकोर्ट ने पहले ही निरस्त कर दिया था।

Advertisment

[caption id="attachment_846307" align="alignnone" width="833"]publive-image मप्र मंत्रालय वल्लभ भवन में नए पदोन्नति नियमों को लेकर स्लोगन लिखी टोपी पहन कर प्रदर्शन करते कर्मचारी।[/caption]

26 जून को मंत्रालय के बाहर धरना- प्रदर्शन

कर्मचारियों ने घोषणा की है कि वे 26 जून (गुरुवार) को दोपहर 01:30 बजे वल्लभ भवन क्रमांक 01 मेन गेट पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे। वे कह रहे हैं कि नए नियमों से सामान्य वर्ग, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के कर्मचारियों के लिए उच्च पदों पर पदोन्नति के अवसर लगभग समाप्त हो गए हैं।

[caption id="attachment_846308" align="alignnone" width="853"]publive-image मप्र मंत्रालय वल्लभ भवन में नए पदोन्नति नियमों को लेकर स्लोगन लिखी टोपी पहन कर प्रदर्शन करते कर्मचारी।[/caption]

Advertisment

प्रमोशन नियम 2002 को हाईकोर्ट ने किया था निरस्त

मंत्रालय सेवा अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष इंजी सुधीर नायक ने बताया कि पदोन्नति नियम 2002 को असंवैधानिक बताते हुए हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया गया था। साथ उक्त नियमों के तहत 2002 के बाद पदोन्नति पाए कर्मचारियों को रिवर्ट करने के निर्देश भी दिए गए थे।

अब 2025 में बनाए गए नये नियम

इसके बाद में सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए थे। अब 2025 में जो नये नियम बनाए गए हैं। उनमें वही सब पुराने प्रावधान शामिल किए गए हैं, जो कि खारिज हो चुके हैं। यथास्थिति बनाए रखने का मतलब होता है कि न तो प्रमोशन होगा और न रिवर्सन (Reversion)।

[caption id="attachment_846321" align="alignnone" width="871"]publive-image भोपाल स्थित मंत्रालय वल्लभ भवन में नए पदोन्नति नियमों के विरोध में स्लोगन लिखी टोपी पहन काम करते हुए।[/caption]

Advertisment

जिनके प्रमोशन अवैधानिक, उन्हें फिर पदोन्नति मिलेगी

उन्होंने बताया कि फिर भी आरक्षित वर्ग के कर्मचारियों को एक और प्रमोशन दिया जा रहा है, जबकि उनके पहले के प्रमोशन ही अवैधानिक थे। आरक्षित वर्ग के लोग अपना कोटा तो लेंगे ही अनारक्षित पदों पर भी आएंगे। उन्हें योग्यता में एक कृपांक दिया जाएगा। आरक्षित वर्ग का व्यक्ति दोनों प्रतीक्षा सूचियों में रहेगा। आरक्षित की प्रतीक्षा सूची में भी और अनारक्षित की प्रतीक्षा सूची में भी।

नये नियम एकतरफा

उन्होंने बताया कि आरक्षित वर्ग का व्यक्ति अपने सम्पूर्ण सेवाकाल में कितनी भी बार आरक्षित से अनारक्षित, फिर अनारक्षित से आरक्षित, फिर आरक्षित से अनारक्षित वर्ग में जा सकता है। इस तरह के एकतरफा नियमों के कारण सामान्य वर्ग पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के कर्मचारियों के उच्च पदों पर जाने (Promotion) के सारे अवसर समाप्त हो चुके हैं।

उच्च पदों पर केवल आरक्षित वर्ग के लोग ही पहुंच पा रहे हैं। अनारक्षित वर्ग का व्यक्ति सम्पूर्ण सेवाकाल में मुश्किल से एक पदोन्नति ले पाता है।

Advertisment

[caption id="attachment_846322" align="alignnone" width="857"]publive-image भोपाल स्थित मंत्रालय वल्लभ भवन में नए पदोन्नति नियमों के विरोध में स्लोगन लिखी टोपी पहन काम करते हुए।[/caption]

अवर सचिव के 65 पदों में से 58 पर आरक्षित वर्ग के लोग

नायक ने बताया कि मंत्रालय में यह स्थिति बन गई है कि अवर सचिव के 65 पदों में से 58 पर आरक्षित वर्ग के लोग हैं। हम आरक्षण विरोधी नहीं हैं। हम चाहते हैं कि आबादी के अनुपात में भर्ती में आरक्षण मिले, पदोन्नति में भी आरक्षण मिले, लेकिन आरक्षित वर्ग वाले अनारक्षित पदों पर न आएं।

29 जून को प्रांतीय सम्मेलन

नायक ने कहा कि कुछ पद तो अनारक्षित वर्ग के लिए छोड़े जाएं। हम सिर्फ इतना चाहते हैं। इन सब अति पक्षपातपूर्ण नियमों से क्षुब्ध और निराश होकर मंत्रालयीन अधिकारी कर्मचारी गुरुवार, 26 जून को 01:30 बजे वल्लभ भवन क्रमांक 01 मेन गेट पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसी क्रम में 29 जून को सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग कर्मचारियों अधिकारियों का प्रांतीय सम्मेलन होगा और फिर उसके बाद आंदोलन के अगले चरण घोषित किए जाएंगे।

बड़ा सवाल- आरक्षित वर्ग के लोग कोटे से अधिक तो क्या होगा ?

किसी संवर्ग में आरक्षित वर्ग के लोग उनके लिए निर्धारित कोटे से अधिक संख्या में विद्यमान हैं तो उनके लिए क्या किया जाएगा? इस संबंध में नियम मौन हैं। मंत्रालय सहित अनेक कार्यालयों में यही स्थिति है। किसी संवर्ग में आरक्षित वर्ग के लोग यदि उनके कोटे से अधिक हैं तो उन्हें कम करके निर्धारित स्तर तक लाने का प्रावधान होना चाहिए था। कुल मिलाकर शब्द बदले गए हैं। भावना वही है।

ये भी पढ़ें: Raja Raghuwanshi Murder Case: सोनम- राज ने कबूली अपने रिश्ते की बात, बोले-हम एक-दूसरे के करते हैं बेइंतहा मोहब्बत

कैरी फॉरवर्ड-बैक लॉग शब्द से बचे, लेकिन व्यवस्था बरकरार

रोस्टर, बैक लॉग, कैरी फॉरवर्ड जैसे शब्द बहुत बदनाम हो गए थे। अनारक्षित वर्ग का सबसे ज्यादा कबाड़ा रोस्टर, बैक लॉग, कैरी फॉरवर्ड ने ही किया है। सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के कर्मचारी इन शब्दों से चिढ़ने लगे थे। इसलिए इन शब्दों से बचने की कोशिश पूरे नियमों में साफ दिखती है। रोस्टर की जगह प्रतिशत कर दिया गया है। कैरी फॉरवर्ड और बैक लॉग शब्द कहीं नहीं हैं, पर व्यवस्था बरकरार है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP OBC Reservation: सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा- OBC को 27% आरक्षण का लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा ?

MP OBC Reservation

MP OBC Reservation Supreme Court Notice: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मध्यप्रदेश सरकार से पूछा है कि जब कानून पर रोक नहीं है तो प्रदेश में अन्य पिछ़ड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा है ? जस्टिस केबी विश्वनाथन और एन कोटेश्वर सिंह की अवकाशकालीन खंडपीठ ने मप्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

reservation in promotion MP promotion rules 2025 MP New Promotion Rules 2025 Controversy Vallabh Bhawan demonstration MP employee protest general backward class protest MP government job reservation promotion policy protest 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें