MP New Liquor Policy : प्रदेश में महंगी होगी शराब, नई शराब नीति में बंद होंगी ये दुकानें, और क्या-क्या जानें

MP New Liquor Policy : प्रदेश में महंगी होगी शराब, नई शराब नीति में बंद होंगी ये दुकानें, और क्या-क्या जानें mp-new-liquor-policy-liquor-will-be-expensive-in-the-state-these-shops-will-be-closed-in-the-new-liquor-policy-know-what-else-pds

MP New Liquor Policy : प्रदेश में महंगी होगी शराब, नई शराब नीति में बंद होंगी ये दुकानें, और क्या-क्या जानें

भोपाल। MP New Liquor Policy 2023  प्रदेश में जाम छलकाने वालों के लिए बड़ा झटका लग सकता है। mp breaking news एमपी में जल्द ही एक बार फिर शराब के दामों में इजाफा हो सकता है। mp hindi news जी हां प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब के दामों में 10 से 15 फीसदी तक बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जिसके बाद अब नई शराब नीति तैयार की जा रही है।

10 प्रतिशत बढ़ी हुई दामों पर बिकेगी दुकानें —
जानकारी के अनुसार इस बार दुकानों को 10 प्रतिशत ज्यादा राशि पर नीलाम करने का प्रस्ताव है। हालांकि ऐसी खबर भी आ रही है कि नई आबकारी नीति में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की नाराजगी भी दूर करने की कोशिश हो रही है। इसके अलावा नई शराब नीति में उन दुकानों को भी हटाया जाएगा जो मंदिर, हॉस्टल और स्कूल से 50 मीटर के दायरे में स्थित है। लेकिन इसके स्थान पर कंपोजिट दुकान की व्यवस्था जारी रहेगी।

वर्तमान ठेकेदार को मिलेगा अधिकार —
वहीं दुकान संचालन का पहला अधिकार वर्तमान ठेकेदार को मिलेगा। इधर नशामुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाए जाने का प्रावधान भी नीति में रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पुरानी घोषणा के तहत इस बार भी नई दुकानों को नहीं खोला जाएगा। आपको बता दें एक अनुमान के अनुसार इस साल सरकार को 32 हजार करोड़ के ज्यादा का राजस्व का अनुमान है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में 1 हजार 61 अंग्रेजी व 2 हजार 544 देशी शराब की दुकानें संचालित वर्तमान में संचालित की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article