Advertisment

MP के तीन नए जिलों को चुनाव आयोग की मंजूरी: अब मऊगंज, मैहर और पांढुर्णा में कलेक्टर बनेंगे अपीलीय अधिकारी

MP New Districts Election Commission: चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश के तीन नए जिलों मऊगंज, मैहर और पांढुर्णा को अधिकारिक मान्यता दे दी है। अब इन जिलों के कलेक्टर विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपीलीय अधिकारी होंगे।

author-image
anjali pandey
MP के तीन नए जिलों को चुनाव आयोग की मंजूरी: अब मऊगंज, मैहर और पांढुर्णा में कलेक्टर बनेंगे अपीलीय अधिकारी

MP Collector Election Power: मध्यप्रदेश के तीन नए जिलों मऊगंज, मैहर और पांढुर्णा को आखिरकार चुनाव आयोग से अधिकारिक मान्यता मिल गई है। आयोग ने इन जिलों को अपनी अपडेटेड जिला सूची में शामिल कर लिया है। जिसके बाद से अब इन जिलों के कलेक्टर अपने-अपने क्षेत्रों की विधानसभा सीटों के लिए अपीलीय अधिकारी के रूप में काम करेंगे।

Advertisment

चुनाव आयोग के सचिव सुमन कुमार दास द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के बाद अब राज्य सरकार ने भी इसके आधार पर अधिसूचना प्रकाशित कर दी है। यह फैसला चुनावी प्रक्रिया में तेजी और पारदर्शिता लाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। इसी बीच आइए जानते हैं कौन होंगे नए अपीलीय अधिकारी?

ये भी पढ़ें :  MP में बारिश की रफ्तार थमी: अगले तीन दिन हल्की बूंदाबांदी के आसार, इस दिन से फिर शुरू होगा तेज बारिश का दौर

अब ये होंगे नए अपीलीय अधिकारी

  • मऊगंज जिला कलेक्टर को अब मऊगंज और देवतालाब विधानसभा सीटों के लिए अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है।
  • पांढुर्णा जिला कलेक्टर को पांढुर्णा और सौंसर विधानसभा सीटों के लिए अपीलीय अधिकार सौंपे गए हैं।
  • मैहर जिला कलेक्टर अब मैहर और अमरपाटन विधानसभा क्षेत्रों के अपीलीय अधिकारी होंगे।
Advertisment

इन पुराने जिलों से वापस लिए गए अधिकार

इन तीन नए जिलों के निर्माण से पहले संबंधित विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचन जिम्मेदारी पास के बड़े जिलों के कलेक्टरों के पास थी, जिन्हें अब इससे मुक्त कर दिया गया है:

  • रीवा कलेक्टर: मऊगंज और देवतालाब
  • छिंदवाड़ा कलेक्टर: पांढुर्णा और सौंसर
  • सतना कलेक्टर: मैहर और अमरपाटन
  • अब इन अधिकारियों को इन सीटों के लिए अपीलीय अधिकारी नहीं माना जाएगा।

चुनाव में नए जिलों को पहले नहीं थे अधिकार

गौरतलब है कि मऊगंज, मैहर और पांढुर्णा को जिला घोषित तो कर दिया गया था, लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में इन जिलों के कलेक्टरों को अपीलीय अधिकारी का दर्जा नहीं दिया गया था।

Advertisment

ऐसे में चुनाव से जुड़ी सारी कार्यवाही के लिए मऊगंज को रीवा, मैहर को सतना, और पांढुर्णा को छिंदवाड़ा जिला कलेक्टरों के माध्यम से ही रिपोर्टिंग करनी पड़ती थी। यही कारण रहा कि चुनाव आयोग भी पत्राचार इन पुराने जिला अधिकारियों से ही कर रहा था।

अब मध्यप्रदेश में कुल 55 जिले

चुनाव आयोग की इस मान्यता के बाद मध्यप्रदेश में अब आधिकारिक रूप से 55 जिले हो गए हैं। इससे न केवल प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर चुनावी प्रक्रिया में भी तेजी और पारदर्शिता आएगी।

ये भी पढ़ें : इंदौर से गाजियाबाद के लिए पहली सीधी फ्लाइट शुरू: दिल्ली-NCR जाने वालों को मिलेगा नया विकल्प, जानें फ्लाइट शेड्यूल

Advertisment
election commission mp Mauganj district approval Maihar new district Pandhurna district election role 55 districts in Madhya Pradesh appellate officer appointment MP collector election power Mauganj Maihar Pandhurna news मऊगंज जिला मान्यता मैहर नया जिला पांढुर्णा जिला चुनाव अधिकार मध्यप्रदेश में 55 जिले चुनाव आयोग एमपी अपीलीय अधिकारी नियुक्ति MP जिला कलेक्टर चुनाव मऊगंज मैहर पांढुर्णा कलेक्टर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें