MP Nashaamukti Abhiyaan: सीएम शिवराज ने लिया बड़ा फैसला, चलाया जाएगा पूरे प्रदेश में नशामुक्ति अभियान, जानें खबर

गांधी जयंती 2 अक्टूबर के मौके पर पूरे प्रदेश में नशामुक्ति अभियान चलाया जाएगा। जिसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से राज्य स्तरीय अभियान का शुभारंभ करेंगे, जिसमें विभिन्न जिलों से छात्र-छात्राएँ और नाग‍रिक ऑनलाइन जुड़ेंगे।

MP Nashaamukti Abhiyaan: सीएम शिवराज ने लिया बड़ा फैसला, चलाया जाएगा पूरे प्रदेश में नशामुक्ति अभियान, जानें खबर

मध्यप्रदेश MP Nashaamukti Abhiyaan इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आने वाले गांधी जयंती 2 अक्टूबर के मौके पर पूरे प्रदेश में नशामुक्ति अभियान चलाया जाएगा। जिसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से राज्य स्तरीय अभियान का शुभारंभ करेंगे, जिसमें विभिन्न जिलों से छात्र-छात्राएँ और नाग‍रिक ऑनलाइन जुड़ेंगे। बताया जा रहा है कि, कार्यक्रम के दौरान जिला स्तर पर कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम में शपथ दिलाई जाएगी।

जानें अभियान में क्या होगा कार्यक्रम

आपको बताते चलें कि, इस अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएँ, गतिविधियाँ, कार्यक्रम आदि किये जायेंगे। इनमें वॉल पेंटिंग, रंगोली आदि प्रतियोगिताएँ, मेरेथॉन, दौड़, नुक्कड़ नाटक, नशामुक्ति के लिए रैलियाँ, मानव श्रंखला का निर्माण, कॉलेजों में विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे। बताया यह भी जा रहा है कि, कार्यक्रम में नशे और शराब की आदतों से मुक्ति पा चुके लोग अपने प्रेरणादायी अनुभव भी साझा करेंगे।

जानें कौन-कौन लेगे हिस्सा

आपको बताते चलें कि, अभियान के संचालन के लिये प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिला और अनुभाग स्तरीय समितियों का गठन किया जा रहा है। अभियान में सभी विभागों, सामाजिक संगठन, स्वयं सेवी एवं अशासकीय संस्थाएँ, धर्मगुरू समेत कई नशामुक्ति एनजीओ भी शामिल होगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article