भोपाल: निकाय चुनाव को लेकर आज बीजेपी की बड़ी बैठक, सीएम शिवराज और वीडी शर्मा भी होंगे शामिल

भोपाल: निकाय चुनाव को लेकर आज बीजेपी की बड़ी बैठक, सीएम शिवराज और वीडी शर्मा भी होंगे शामिलMP Nagriya Nikay Chunav BJP meeting today in Bhopal CM Shivraj and VD Sharma will also be present

भोपाल: निकाय चुनाव को लेकर आज बीजेपी की बड़ी बैठक, सीएम शिवराज और वीडी शर्मा भी होंगे शामिल

MP Nagriya Nikay Chunav 2021: मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी की आज बड़ी बैठक होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, बैठक में महापौर और पार्षदों के टिकट, प्रत्याशियों के चयन और राज्य स्तर पर पार्टी का घोषणा पत्र जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

बीजेपी की इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma), संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ समिति के संयोजक व पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता भी शामिल होंगे। बता दें कि, बीजेपी निकाय चुनाव संचालन समिति की यह तीसरी बैठक होगी। इसमें पिछली दो बैठकों में सौंपे गए कामों की समीक्षा की जाएगी।

गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने चुनाव संचालन समिति (BJP Chunav Sanchalan Samiti) का गठन किया है। पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता संचालन समिति के संयोजक हैं। जबकि विधायक रमेश मेंदोला और प्रदेश महामंत्री शरदेन्दु तिवारी सह संयोजक हैं। इस समिति में कुल 15 सदस्य और 4 विशेष आमंत्रित सदस्य हैं। इस समिति की पहली बैठक 28 जनवरी को हुई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article