MP CM Vs Morena SDM: मुरैना के सबलगढ़ एसडीएम निलंबित, महिला से अभ्रदता, नियम के खिलाफ पटवारियों के ट्रांसफर के आरोप

Madhya Pradesh Morena Sabalgarh SDM Arvind Mahor Case: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में सबलगढ़ के एसडीएम अरविन्द माहौर को सस्पेंड कर दिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया के एक्स हैंडल पर यह पोस्ट किया है।

MP CM Vs Morena SDM

MP CM Vs Morena SDM

हाइलाइट्स

  • जनसुनवाई में परिजन ने शिकायत की
  • कलेक्टर ने पहले एसडीएम को हटाया
  • चपरासी, गार्ड से भी विवाद के मामले

Madhya Pradesh Morena Sabalgarh SDM Arvind Mahor Case: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में सबलगढ़ के एसडीएम अरविन्द माहौर को सस्पेंड कर दिया है। एसडीएम पर महिला से अभद्र व्यवहार करने और नियम के खिलाफ पटवारियों के ट्रांसफर के आरोप हैं।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया के एक्स हैंडल पर यह पोस्ट किया है।


SDM पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश

मामले को गंभीर मानते हुए प्रशासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। सीएम मोहन यादव ने चंबल कमिश्नर को इस प्रकरण में आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि जनसेवा में आचरण की मर्यादा से कोई भी समझौता स्वीकार्य नहीं होगा और दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो के साथ SDM की शिकायत

16 सितंबर, 2025 को जनसुनवाई में पीड़ित परिवार ने मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना को वीडियो सबूतों के साथ शिकायत की थी। एसडीएम माहौर पर युवती से देर रात फोन पर गाली-गलौज और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के गंभीर आरोप लगाए।

यह खबर भी पढ़ें: Gwalior Constable Shot Robbery:इंदौर आरक्षक पर चलाई गोली, 30 हजार और मोबाइल लूटकर आरोपी फरार, पिता को देखने जा रहा थे घर

एक साल से रोज रात कर रहे थे अभद्र बातें

शिकायतकर्ता महिला और उसके पति का आरोप है कि एसडीएम माहौर ने उनकी बेटी के मोबाइल पर मैसेज कर रहे थे। एक साल से देर रात फोन कर अभद्र बातें करते थे। उनका कहना है कि जब बेटी ने फोन उठाना बंद कर दिया तो एसडीएम रिश्तेदारों को धमकाने लगे थे।

माहौर मुख्यालय अटैच, तिवारी नईं SDM

शिकायत और सबूत के आधार पर मुरैना कलेक्टर अंकित आस्थाना ने एक्शन लिया। दो दिन पहले ही कलेक्टर ने एसडीएम माहौर को हटा दिया था। उन्हें कलेक्ट्रेट मुख्यालय में अटैच किया गया है। उनकी जगह पर डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी को एसडीएम नियुक्त किया है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Excise Officer Fraud: गिरफ्तारी से बचने एम्स में भर्ती अबकारी अधिकारी, बाहर पुलिस तैनात, 42CR का फर्जी बैंक गारंटी केस

Bhopal Excise Officer Fraud
Madhya Pradesh Excise Officer Bank Guarantee Scam Case: कोर्ट से नॉन बेलेबल वारंट जारी होने की सूचना के बाद आबकारी अधिकारी विनोद रघुवंशी अस्पताल में भर्ती हो गया है। अधिकारी की गि​रफ्तारी के लिए पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई हैं। आबकारी अधिकारी पर करोड़ों की फर्जी बैंक गारंटी के घोटाले में शामिल होने के आरोप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article