MP News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में गौकशी के दो आरोपियों के अवैध मकानों को आज जिला प्रशासन ने जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बीते दिनों जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र की बंगाली कॉलोनी में गौहत्या का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने वहां से गौमांस बरामद कर करीब आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में तीन आरोपी अब भी फरार हैं।
प्रशासन ने तीन घंटे चली कार्रवाई में आरोपी जफ्फार खान और असगर खान के घर के अवैध हिस्सों को तोड़ दिया।
पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें से 6 को गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि तीन आरोपी अभी भी फरार हैं।
गौहत्या रोकने पर किया जानलेवा हमला
मीडिया रिर्पोट की मानें तो 21 जून को बंगाली कॉलोनी में रहने वाला दिलीप सिंह गुर्जर थाने पहुंचा और उसने पुलिस को बताया कि कॉलोनी के ही एक घर में कुछ लोग गौकशी कर रहे हैं।
मैने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो घर से एक बोरी में गौमांस बरामद किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में गौसेवक थाने पहुंच गए। उन्होंने यहां हंगामा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्यवाही की है।
आरोपियों पर IPC और NSA की धाराओं में हुई कार्यवाही
आरोपियों के खिलाफ IPC की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ गोहत्या अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
इनमें असगर और उसके ससुर रेतुआ पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की भी धाराएँ लगाई गई हैं।
प्रशासन (MP News) की जाँच में असगर और जफ्फार के घर अवैध तौर पर बने पाए गए। गोकशी की इस घटना में फरार चल रहे 3 आरोपियों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें- WhatsApp लाया नया फीचर: वीडियो मैसेज से दे सकेंगे Instant रिप्लाई, यूजर्स का मिलेगा नया एक्सपीरियंस!