MP Moong Urad Kharidi: पारदर्शी और निष्पक्ष होगी मूंग-उड़द खरीदी, केंद्र ने 3.51 मीट्रिक टन मूंग खरीदी को दी मंजूरी

मध्य प्रदेश में मूंग और उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीदी को लेकर कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और सुविधाजनक बनाने पर जोर दिया गया। इधर, केंद्र सरकार ने एमपी में 3.51 लाख मीट्रिक टन मूंग खरीदी की मंजूरी दी है।

MP Moong Urad Kharidi: पारदर्शी और निष्पक्ष होगी मूंग-उड़द खरीदी, केंद्र ने 3.51 मीट्रिक टन मूंग खरीदी को दी मंजूरी

हाइलाइट्स

  • एमपी में मूंग-उड़द खरीदी पर किसान हित में बड़ा फैसला।
  • एमपी में 3 लाख 51 हजार मीट्रिक टन मूंग खरीदी की मंजूरी।
  • केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह बोले- MP में मूंग-उड़द खरीदेगी सरकार।

MP Moong Urad Kharidi: मध्य प्रदेश में मूंग और उड़द की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी को लेकर किसानों की चिंताओं को दूर करने के उद्देश्य से कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना की अध्यक्षता में भोपाल में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में खरीदी प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। इधर, मंगलवार को केंद्र सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए मध्य प्रदेश में 3 लाख 51 हजार मीट्रिक टन मूंग खरीदी की मंजूरी दी है। मूंग-उड़द की खरीदी पीएसएस योजना से होगी।

MSP पर मूंग-उड़द खरीदी को लेकर समीक्षा

मध्य प्रदेश में मूंग और उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीदी को लेकर मंगलवार को भोपाल में हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों से खरीदी निष्पक्ष और समय पर हो। खरीदी प्रक्रिया में किसी प्रकार का भेदभाव न हो और किसानों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए पर्याप्त उपार्जन केंद्र स्थापित किए जाएं। बैठक में खरीदी व्यवस्था को निष्पक्ष, पारदर्शी और किसान हितैषी बनाने पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

केंद्र सरकार खरीदेगी एमपी के किसानों की मूंग

इधर, किसान की नाराजगी और कांग्रेस के सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख के बाद केंद्र सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने एमपी में 3 लाख 51 हजार मीट्रिक टन मूंग की खरीदी की मंजूरी दे दी है। इसके लिए राज्य सरकार के प्रस्ताव को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मूल्य समर्थन योजना (PSS) के तहत मंजूरी दी है।

https://twitter.com/OfficeofSSC/status/1937466354564468824

मूल्य समर्थन योजना से होगी मूंग की खरीद

मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। इस बैठक में मूंग की खरीदी पर चर्चा हुई। शिवराज सिंह ने कहा कि खरीद सही तरीके से हो ये बेहद जरूरी है। किसानों से सीधे खरीदी से ही बिचौलियों की सक्रियता कम होगी और किसानों को लाभ मिलेगी।

किसानों से सीधी खरीदी से हटेंगे बिचौलिए

शिवराज सिंह ने आगे कहा कि मूंग और उड़द की खरीदी ‘मूल्य समर्थन योजना (PSS)’ के तहत की जाएगी। इस बैठक में एमपी के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना और यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी शामिल हुए। उन्होंने अधिकारियों और संबंधित संस्थाओं जैसे नेफेड और एनसीसीएफ को खरीदी से जुड़ी जरूरी तैयारियाँ करने के निर्देश दिए।

ये खबर भी पढ़ें...MSP पर मूंग-उड़द खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन जारी, 7 जुलाई से होगी खरीदी, जानें नियम और प्रक्रिया

किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार तैयार

मध्य प्रदेश सरकार के प्रस्ताव के आधार पर केंद्र सरकार ने मप्र में ग्रीष्मकालीन मूंग, ग्रीष्मकालीन उड़द की खरीदी के लिए मंजूरी दे दी है। यह खरीदी मूल्य समर्थन योजना (PSS) के तहत की जाएगी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस खरीदी से केंद्र सरकार पर भारी आर्थिक बोझ आएगा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

निष्पक्ष होगी फसल खरीदी की प्रक्रिया

वहीं, मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने केंद्र और राज्य सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि खरीदी की प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष होगी और सभी किसानों की फसल बिना किसी भेदभाव के खरीदी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पर्याप्त संख्या में खरीदी केंद्र बनाए जाएं। साथ ही, समय पर तुलाई और भुगतान सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।

publive-image

कृषि मंत्री कंसाना ने कांग्रेस पर बोला हमला

कृषि मंत्री कंसाना ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के नेतृत्व में किसानों के हित में लाभकारी नीतियां बनाई जा रही हैं। मंत्री कंसाना ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मूंग खरीदी पर कांग्रेस सियासत कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को झूठी जानकारी देना कांग्रेस का काम बन गया है। सरकार ने खरीदी शुरू कर दी है और किसानों को किसी प्रकार की कमी नहीं होगी। खाद-बीज की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि डॉ. मोहन यादव की सरकार किसानों के लिए पूरी तरह समर्पित है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP CNG Tax Discount: एमपी नें नहीं मिल रहा सीएनजी वाहनों पर 1% टैक्स छूट का फायदा, कोर्ट जाने की तैयारी में ग्राहक!

publive-image

MP CNG Tax Discount: मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा 27 मार्च 2025 को लागू की गई इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत फैक्ट्री फिटेड सीएनजी वाहनों पर 1 प्रतिशत मोटर व्हीकल टैक्स में छूट देने का घोषणा की गई थी। इसके बाद 28 अप्रैल को परिवहन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी पुष्टि भी कर दी थी। इसके बावजूद, ढाई महीने बीत जाने के बाद भी राज्य के वाहन पोर्टल पर यह छूट लागू नहीं हो सकी थी, जिससे गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों और डीलर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article