हाइलाइट्स
-
मध्यप्रदेश में MSP पर होगी मूंग-उड़द की खरीदी
-
खरीदी के लिए 19 जून से होंगे रजिस्ट्रेशन
-
सीएम मोहन यादव ने केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव
MP Moong Kharidi: मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया कि प्रदेश में MSP पर मूंग और उड़द की खरीदी के लिए 19 जून से किसान रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
सीएम ने X पोस्ट पर बताया कि मूंग और उड़द की खरीदी के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा हो गई है। इसके बाद इसके उपार्जन के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है।
MP में 19 जून से मूंग खरीदी के लिए होंगे रजिस्ट्रेशन, सीएम मोहन बोले- केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव#Moongpurchase #farmersassociation #farmers #minimumsupportprice #MSPmoong #mohanyadav #mpnews #bansalnewsmpcg #madhayapradesh pic.twitter.com/sQypfOYdtY
— Bansal News Digital (@BansalNews_) June 13, 2025
शिवराज ने कहा था मूंग खरीदी को तैयार
इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मूंग खरीदी के लिए हम तैयार हैं, लेकिन इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार को केंद्र को प्रस्ताव भेजना होगा। हालांकि, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मूंग खरीदी से इनकार कर दिया था।
भारतीय किसान संघ ने दी थी चेतावनी
भारतीय किसान संघ ने मध्यप्रदेश सरकार को शनिवार,14 जृून तक का समय दिया था। संघ ने चेतावनी दी थी कि यदि मूंग खरीदी की तारीख घोषित नहीं की तो मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव किया जाएगा। मध्यप्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी नहीं होने पर किसानों में आक्रोश है।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने ये कहा
भारतीय किसान संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमल सिंह आंजना ने बताया कि कुछ दिन पहले प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से चर्चा की थी। जिसमें मुख्यमंत्री ने साफ किया कि इस बार मूंग की खरीदी नहीं करेंगे। इसके बाद केंद्र के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की तो उनका कहना है कि राज्य से प्रस्ताव आता है तो हम मूंग खरीदने के लिए तैयार हैं।
128 रुपए बढ़ी MSP, मध्यप्रदेश को फायदा नहीं
आंजना ने बताया कि इस बार प्रदेश के 18 जिलों के 15 लाख हेक्टेयर में मूंग की खेती की गई है। केंद्र से 128 रुपयए समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है, लेकिन इसका फायदा मध्यप्रदेश (MP) में नहीं मिल रहा है। प्रदेश का किसान राज्य और केंद्र के बीच पिस रहा है। हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो मुख्यमंत्री कार्यालय (CM Office) का घेराव करेंगे।
न्यूनतम समर्थन मूल्य
कृषि लागत एवं मूल्य आयोग भारत सरकार द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 8682 रुपए प्रति क्विंटल और उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7400 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है। राज्य किसान कल्याण एवं कृषि विभाग द्वारा केन्द्र को भेजे गए प्रस्ताव में किसानों का पंजीयन, उपार्जित फसल की गुणवत्ता, परिवहन, भुगतान के साथ प्रचार-प्रसार की कार्य-योजना भी प्रेषित की गई है।
36 जिलों में मूंग और 13 जिलों में उड़द
प्रदेश के 36 जिलों में मई माह के तृतीय सप्ताह से जून माह के प्रथम सप्ताह तक मूंग फसल कटाई और प्रदेश के 13 जिलों में मई माह के तृतीय सप्ताह से जून माह के प्रथम सप्ताह तक उड़द फसल की कटाई की जाती है। प्रदेश में मूंग का संभावित क्षेत्र 14.35 लाख हेक्टेयर, संभावित उत्पादन 20.23 लाख मीट्रिक टन है। इसी प्रकार उड़द का संभावित क्षेत्र 0.95 लाख हेक्टेयर, संभावित उत्पादन 1.24 लाख मीट्रिक टन है।
MSP पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
- न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर उपार्जित की जाने वाली मूंग एवं उड़द के लिए संबंधित किसानों को पंजीयन के लिए किसान की फसल का नाम, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, आईएफएससी कोड (IFSC Code) सहित भूअधिकार ऋण पुस्तिका की स्व-प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना होगी।
- बैंक खाता राष्ट्रीयकृत बैंक एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा का होना अनिवार्य है।
- सिकमी/बटाई काश्तकार को पंजीयन के लिए आवेदन के साथ सिकमी के अनुबंध की स्व-प्रमाणित प्रति संलग्न करना होगी।
- किसानों से ग्रीष्मकालीन मूंग-उड़द की उपार्जित मात्रा के भुगतान के लिए कम्प्यूटराईज प्रिंटेड रसीद उपार्जन करने वाली संस्था द्वारा दी जाएगी। जिसमें किसान का नाम, बैंक खाता क्रमांक तथा भुगतान योग्य राशि का विवरण होगा। इस रसीद पर उपार्जन केन्द्र प्रभारी के हस्ताक्षर भी किए जाएंगे।
- समर्थन मूल्य पर उपार्जित मूंग-उड़द की एक समान विनिर्दिष्टियां (Specifications) भारत सरकार, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित एक समान विनिर्दिष्टियां (Specifications) के अनुरूप किया जाएगा।
- ग्रीष्मकालीन मूंग-उड़द के उपार्जन करने की जिम्मेदारी संबंधित उपार्जन करने वाली सहकारी संस्थाओं की होगी।
- निर्धारित मापदण्ड अनुसार उपार्जन सुनिश्चित करने के लिए सहकारी संस्थाओं/मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपण संघ मर्यादित भोपाल/म.प्र. वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन, खाद्य, कृषि, सहकारिता एवं राजस्व विभाग के मैदानी अमले को ग्रीष्मकालीन मूंग-उड़द की गुणवत्ता के लिए जिला स्तर पर प्रशिक्षित किया जाएगा।
- किसानों के हित में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग-उड़द उपार्जन की कीमत एवं समान विनिर्दिष्टियां (Specifications) का व्यापार प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जिससे किसानों का ग्रीष्मकालीन मूंग-उड़द विचौलियों द्वारा कम दाम पर खरीदा न जा सके।
केंद्र सरकार ने 3 राज्यों में मूंग खरीदी को दी हरी झंडी
केंद्र सरकार ने हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश से 54,166 टन मूंग और उत्तर प्रदेश से 50,750 टन मूंगफली की एमएसपी पर खरीद को हरी झंडी दे दी है। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हितों की रक्षा के लिए इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। आंध्र प्रदेश में खरीद अवधि को 15 दिन बढ़ाकर 26 जून तक कर दिया गया है। ये खरीद केंद्रीय मूल्य समर्थन योजना (PSS) के तहत होगी, जो तब लागू होती है जब बाजार भाव एमएसपी से कम हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें: MP News: साहब हमें बचाओ… वरना अगला राजा रघुवंशी मैं न बन जाऊं, यूट्यूबर युवती से मांगी पुलिस सुरक्षा
मूंग खरीदी के लिए तैयार केंद्र सरकार
किसान संघ के मुताबिक मप्र में मूंग 6,200 रुपए और उड़द 6,000 रुपए प्रति क्विंटल बिक रही है, जबकि केंद्र ने मूंग की MSP 8682 रुपए और उड़द का 7,400 रुपए तय किया है। इससे किसानों को 2,000 रुपए प्रति क्विंटल से ज्यादा का नुकसान हो रहा है। किसान संघ ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी बात की थी, उन्होंने आश्वासन दिया था कि अगर राज्य सरकार प्रस्ताव भेजेगी तो केंद्र MSP पर मूंग खरीदी की मंजूरी देगा।
भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से शुक्रवार को भारतीय किसान संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चंद्र चौधरी और प्रांत अध्यक्ष कमल सिंह आंजना ने भेंट की और राज्य सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द की खरीदी के निर्णय का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया। इस पर सीएम ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के किसानों के हितों और अधिकारों के संरक्षण, उनकी समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त अब दो दिन बाद पहुंचेगी, CM जबलपुर से करेंगे जारी
Ladli Behna Yojana June Kist 2025: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों की किस्त इस बार थोड़ी लेट हो गई है, हालांकि, एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खाते में योजना की 25वीं किस्त की राशि 16 जून को ट्रांसफर की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…